भारी जीत के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने बोरिस जॉन्सन – तीन दशकों के बाद ‘कन्झर्व्हेटिव्ह पार्टी’ को पुरा बहुमत

भारी जीत के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने बोरिस जॉन्सन – तीन दशकों के बाद ‘कन्झर्व्हेटिव्ह पार्टी’ को पुरा बहुमत

बोरिस जॉन्सन, जीत, कन्झर्व्हेटिव्ह पार्टी, ब्रेक्जिट, चुनाव, लंदन, स्कॉटलैंडलंदन – ‘ब्रेक्जिटइस एक ही मुद्दे पर लडे गए ब्रिटेन के चुनाव में ब्रिटीश जनता ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन की कन्झर्व्हेटिव्ह पार्टीको पुरा बहुमत प्रदान किया है| शुक्रवार के दिन घोषित हुए चुनावों के नतिजों में ब्रिटीश संसद की ६५० में से ३६४ जगहों पर कन्झर्व्हेटिव्ह पार्टीने जीत हासिल की है| इन नतिजों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वागत हो रहा है?और अमरिका, इस्रायल, रशिया, भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने प्रधानमंत्री जॉन्सन का अभिनंदन किया है|

गुरुवार के दिन ब्रिटेन में हुए चुनाव में ६७ प्रतिशत वोटिंग हुई थी| गुरूवार देर रात प्रसिद्ध हुए सर्वेक्षण में ही ब्रिटेन की शासक कन्झर्व्हेटिव्ह पार्टीको बहुमत प्राप्त होने का अंदाजा व्यक्त किया गया था| शुक्रवार नतिजें घोषित होने की शुरूआत होने के साथ कुछ ही घंटों में ब्रिटेन के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री जॉन्सन के नेतृत्व पर मुहर लगाने की बात स्पष्ट हुई| यह नतिजें तीन दशक के बाद कन्झर्व्हेटिव्ह पार्टी को पुरा बहुमत देनवाले साबित हुए है और इस पार्टी के लिए यह ऐतिहासिक जीत साबित हुई है|

बोरिस जॉन्सन, जीत, कन्झर्व्हेटिव्ह पार्टी, ब्रेक्जिट, चुनाव, लंदन, स्कॉटलैंडब्रेक्जिट होकर ही रहेगायही मुद्दा प्रचार के केंद्र में रखकर चुनाव लडनेवाले जॉन्सन के साथ उनके समर्थकों के लिए यह नतिजें काफी अहमियत रखते है| साथ ही ब्रेक्जिटका विरोध कर रही लेबर और लिबरल डेमोक्रैटिक पार्टी को इन नतिजों से बडा झटका दिया है| लेबर पार्टी के लिए यह नतिजें वर्ष १९३५ के बाद सबसे बडा झटका देनेवाले और गिरावट दिखानेवालें साबित हुए है| इस वजह से इस पार्टी के प्रमुख जेरेमी कॉर्बिन पर अब इस्तीफा देने के लिए दबाव बढने की बात कही जा रही है| साथ ही लिबरल डेमोक्रैटिक के प्रमुख जो स्विन्सन की इस चुनाव ने हार दिखाई है और उन्होंने इस पराभव की जिम्मेदारी भी उठाई है|

जॉन्सन को ब्रेक्जिटके लिए समर्थन देने के साथ ही स्कॉटलैंड प्रांत ने स्कॉटिश नैशनल पार्टीको बडी जीत दिलाई है| निकोला स्टर्जन के नेतृत्व में चुनाव लडनेवाले इस पार्टी ने ४८ जगहों पर जीत हासिल की है और यह नतिजें पार्टी के लिऐ ऐतिहासिक साबित हुए है| इस अभूतपूर्व जीत की वजह से स्कॉटलैंड की आजादी की मांग फिर से तेज होगी, यह अंदाजा ब्रिटेन में सियासी विश्‍लेषक व्यक्त कर रहे है|

ब्रिटेन के चुनावों में प्रधानमंत्री जॉन्सन को प्राप्त हुई जीत का दुनियाभर से स्वागत हो रहा है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने जॉन्सन का अभिनंदन करते समय अब अमरिका और ब्रिटेन के बीच महत्वाकांक्षी व्यापारी समझौता हो सकेगा, यह संकेत दिए| यूरोपिय महासंघ ने जॉन्सन को प्राप्त हुए समर्थन का स्वागत किया है, फिर भी यूरोप के लिए यह नतिजें बैड डेहोने की प्रतिक्रिया दर्ज की है| जॉन्सन को प्राप्त हुआ बहुमत ब्रेक्जिटहोकर ही रहेगा, इस पर मुहर लगानेवाला है, यह मत महासंघ के अन्य नेताओं ने व्यक्त किया है|

 

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info