इस्तंबूल/दमास्कस – इदलिब पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए सीरिया की अस्साद हुकूमत और तुर्की के बीच जारी संघर्ष तीव्र हुआ है| ‘सीरियन सेना ने अपनी लष्करी चौकियों को घेर रखा हो, फिर भी तुर्की की सेना इदलिब से एक कदम भी पीछे नही लेगी| बल्कि इदलिब की हवाई सीमा का इस्तेमाल करके सीरियन सेना को ही वहां से भगाया जाएगा’, ऐसा इशारा तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन ने दिया है| वही, सीरियन सेना ने तुर्की के लष्करी गाडियों के बेडे पर हमला करने की जानकारी सामने आ रही है|
तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने बुधवार के दिन इदलिब में कार्रवाई कर रही सीरियन सेना को चेतावनी दी| ‘इस महीने के अंत तक यानी अगले तीन दिनों में सीरियन सेना इदलिब से पूरी तरह से पीछे हटें| इदलिब में तुर्की की लष्करी चौकियों को घेर कर बैठे सीरियन सैनिकों के लिए भी यह चेतावनी है| क्यों की कुछ भी हुआ तो तुर्की की सेना इदलिब में स्थित इन लष्करी चौकियां छोडकर एक कदम भी पीछे नही लेगी’, यह ऐलान एर्दोगन ने किया|
पर, अपनी सूचना की ओर अनदेखा किया तो इसके गंभीर परिणाम सीरियन सेना को भुगतने होंगे, यह इशारा भी राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने दिया है| ‘अबतक तुर्की ने इदलिब की हवाई सीमा का इस्लेमाल नही किया है| पर, इदलिब पर बना नियंत्रण हाथ से ना जाए इस लिए तुर्की आगे इदलिब की हवाई सीमा का भी इस्तेमाल करेगा’, यह कहकर एर्दोगन ने सीरियन सेना पर हवाई हमलें करने के संकेत दिए|
इदलिब से विस्थापित हुए सीरियन नागरिकों के लिए तुर्की इस कार्रवाई को अंजाम देगा, यह दावा तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने किया| इन नागरिकों के लिए सीरियन सेना को इदलिब से भगाया जाएगा, यह भी एर्दोगन ने कहा है| सीरियन सेना के कब्जे के दो शहरों पर नियंत्रण प्राप्त करने के बाद एर्दोगन ने यह बयान किया है|
इस दौरान, इदलिब में सीरियन सेना और तुर्की के बीच जोरदार संघर्ष जारी है| सीरियन सेना ने बुधवार के दिन मिसाइल हमलें करके तुर्की की लष्करी गाडियों के बेडे को लक्ष्य किया| इस दौरान तुर्की का एक लष्करी वाहन तबाह होने की जानकारी ब्रिटेन स्थित सीरियन मानव अधिकार संगठन ने साझा की है| इस वजह से इदलिब में जारी संघर्ष और भी बिगडेगा, यह संभावना स्पष्ट हो रही है|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |