तुर्की ने सीरिया के दो विमान गिराए – सीरियन सेना के जवाबी  हमलें शुरू

तुर्की ने सीरिया के दो विमान गिराए – सीरियन सेना के जवाबी  हमलें शुरू

अंकारा/दमास्कस – पीछले २४ घंटों में तुर्की ने सीरियन सेना पर किए हमलों में दो लडाकू विमान भी गिराए और हवाई सुरक्षा यंत्रणा भी तबाह की| अपने इस हमले में सीरियन सेना के विमान चालक भी मारे गए है, यह दावा तुर्कीने किया है| तभी अपने सैनिक सुरक्षित है और तुर्की को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा, यह ऐलान भी सीरिया ने किया है| इसी बीच इन गतिविधियों के कारण सीरिया और तुर्की की सेना में सीधा संघर्ष शुरू होने की स्थिति बन रही है, यह दावा भी हो रहा है|

     

कुछ घंटे पहले ही तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन ने रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुति से की बातचीत में नरमाई दिखाई थी| सीरिया पर हमला करना रोककर रशिया युद्धविराम घोषित करें, यह निवेदन तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने किया होने की खबरें प्राप्त हुई थी| पर, इस बातचीत के बाद राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने सीरियन सेना पर हमलें होते हुए रशिया दूर रहे, यह मांग करने की खबर तुर्की का मुखपत्र एवं सरकारी समाचार चैनल ने जारी की है| साथ ही तुर्की की सेना ने सीरिया में ‘ऑपरेशन स्प्रिंग फिल्ड’ शुरू करने का ऐलान भी किया है|

इस मुहीम के पहले २४ घंटों में तुर्की ने सीरिया के दो ‘सुखोई-२४’ विमान गिराने का दावा किया| इस कार्रवाई में सिरिया के विमान गिरने से विमान चालक भी मारे जाने का दावा तुर्की के माध्यम कर रहे है| इससे संबंधित एक वीजियो भी जारी हुआ है| पर, अपने दोनों विमानों के चालक और सह चालक सुरक्षित होने का दावा सीरियन सेना ने किया है| इसके अलावा सीरिया के उत्तरी हिस्से में तैनात हवाई सुरक्षा यंत्रणा भी तबाह करने का ऐलान तुर्की की सेना ने किया है|

कुछ घंटे पहले सीरियन सेना ने तुर्की का गश्ती विमान गिराया था| साथ ही सीरियन सेना ने इदलिब में किए हवाई हमले में तुर्की के ३४ सैनिक मार गिराए थे| इसका प्रतिशोध लेने के लिए सीरिया की सेना पर यह हमलें करने का ऐलान तुर्की ने किया| इन  हमलों के बाद सीरिया ने इदलिब की हवाई सीमा बंद करने का ऐलान किया| साथ ही अपनी हवाई सीमा का उल्लंघन करनेवाले विमान को फिर वह किसी भी देश को होगा तो भी नष्ट किया जाएगा, यह इशारा सीरियन सेना ने जारी किया है|

इदलिब में सीरियन सेना पर हवाई हमलें हो रहे थे तभी तुर्की की लष्करी गाडियां, टैंक सीरिया की सीमा में पहुचें है| पिछले कुछ दिनों में तुर्की ने सीरिया में भेजी यह सबसे बडी लष्करी सहायता होने का दावा किया जा रहा है| यह लष्करी बेडा और हवाई हमलों की तीव्रता पर ध्यान दे तो अगले दिनों में सीरिया और तुर्की के बीच बडा लष्करी संघर्ष होने की संभावना बढ रही है|

इसी बीच सीरियन सेना ने इदलिब में शुरू की हुई आतंकवादविरोधी कार्रवाई को तुर्की विरोध कर रहा है| पर, इदलिब पर कार्रवाई करने का अधिकार राष्ट्राध्यक्ष अस्साद की सीरियन हुकूमत को है, यह कहकर रशिया ने सीरिया की कार्रवाई का समर्थन किया है| वही, तुर्की भी सीरियन सेना पर हमलें करने के मुद्दे पर डटकर है| तुर्की की इस कार्रवाई पर सीरिया एवं रशिया कौन सी भूमिका अपनाते है, यह अहम साबित होगा|

English  मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info