रशिया द्वारा ‘डूम्स डे ड्रोन’ का परीक्षण शुरू

रशिया द्वारा ‘डूम्स डे ड्रोन’ का परीक्षण शुरू

मॉस्को – लगभग तीनसौ फ़ीट उँचाई की त्सुनामी का निर्माण कर पूरा शहर नष्ट करने की क्षमता होनेवाले ‘डूम्स डे ड्रोन’ के परीक्षण रशिया ने शुरू किये हैं। रशिया की शीर्ष वृत्तसंस्था ने इस परीक्षण की जानकारी प्रकाशित की। यह ड्रोन किसी भी पल युद्ध का पलड़ा बदल सकता है, ऐसा दावा रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतीन ने दो साल पहले किया था। इस पृष्ठभूमि पर डूम्स डे ड्रोन के इस परीक्षण की ओर पूरी दुनिया का ध्यान लगा है।

सन २०१८ में रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतीन ने दुनियाभर के माध्यमों के सामने रशिया की ताकत का प्रदर्शन कराया था। भविष्य में यदि विश्वयुद्ध भड़क गया, तो रशिया की क्या तैयारी होगी, इसकी झलक राष्ट्राध्यक्ष पुतीन ने इस समय कर दिखायी थी। इनमें पनडुब्बियों में से प्रक्षेपित किये जानेवाले ‘पोसायडन’ इस ड्रोन का भी समावेश था। तक़रीबन दो मेगा टन परमाणुविस्फोटक का वहन करनेवाला यह ड्रोन दस हज़ार किलोमीटर तक का प्रवास कर सकता है। स्वयंचलित रहनेवाला ड्रोन उत्तर अटलांटिक महासागर आसानी से पार कर सकेगा, ऐसा दावा राष्ट्राध्यक्ष पुतीन ने उस समय किया था। उसके बाद इस ड्रोन के निर्माण के कुछ फोटोग्राफ्स्, व्हिडिओ प्रकाशित हुए थे।

मंगलवार को रशियन वृत्तसंस्था ने ड्रोन के परीक्षण की जानकारी प्रकाशित करके खलबली मचा दी। आर्क्टिक में ‘व्हाईट सी’ इस सागरी क्षेत्र में ‘बेलगोरोड’ इस पनडुब्बी से इस ड्रोन का परीक्षण किया जायेगा, ऐसी जानकारी इस वृत्तसंस्था ने दी। पिछले दो वर्षों में इस ड्रोन में कुछ विशेष बदलाव किये गए हैं। सबसे विध्वंसक होनेवाला यह ड्रोन दुश्मन के हाथ ना लगें अथवा हॅकर्स एवं सायबर आतंकी इसका दुरुपयोग ना करें, इसलिए डूम्स डे ड्रोन पूरी तरह हॅक-फ्री किया होने का दावा रशियन यंत्रणाएँ कर रहीं हैं।

आनेवाले सितम्बर महीने में यह ड्रोन रशियन नौसेना में शामिल होगा, ऐसा दावा किया जा रहा है। लगभग ७० नॉट्स (सागरी मील) इतनी प्रचंड रफ़्तार से प्रवास करनेवाला यह ड्रोन, किसी भी नौसेना अड्डे को अथवा करोड़ों की आबादी होनेवाले शहर को भी जलसमाधि दे सकता है। ऐसे कम से कम सोलह डूम्स डे ड्रोन तैयार करने की घोषणा रशिया ने की है। इन ड्रोन्स का वहन करने के लिए रशियन नौसेना ने इससे पहले ही दो पनडुब्बियाँ तैयार कीं हैं।

English     मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info