अमरीका की सबसे बड़ी इंधनवाहिनी पर साइबर हमला

अमरीका की सबसे बड़ी इंधनवाहिनी पर साइबर हमला

वॉशिंग्टन – अमरीका की सबसे बड़ी इंधनवाहिनी और सप्लाई करने वाली यंत्रणा के रूप में जानी जानेवाली ‘कोलोनिअल पाईपलाईन’ पर बड़ा साइबर हमला किया गया है। इस साइबर हमले के बाद कंपनी ने अपनी पाइपलाइन और इंधन सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी है। राष्ट्राध्यक्ष जो बायडेन को इस घटना की जानकारी दी गई होकर, ऊर्जा विभाग और केंद्रीय जाँच यंत्रणाओं ने जाँच शुरू की है, ऐसा व्हाइट हाउस द्वारा बताया गया। अमरीका के पूर्वीय भाग में होनेवाली, लगभग नौ हज़ार किलोमीटर लंबाई की इस इंधनवाहिनी से हररोज़ तकरीबन २३ लाख बैरल इंधन की सप्लाई की जाती है।

पूर्वीय अमरीका में न्यूजर्सी से लेकर टैक्सास तक फैली ‘कोलोनिअल पाईपलाईन’ पर शुक्रवार को साइबर हमला होने की बात सामने आई। हमले के बाद खबरदारी के उपाय के रूप में कंपनी ने अपना पाइपलाइन नेटवर्क पूरी तरह बंद कर दिया। साइबर हमले की जाँच करने के लिए कंपनी ने ‘फायर आय’ इस साइबर सुरक्षा कंपनी की सहायता ली होकर, यह हमला ‘रॅन्समवेअर’ क़िस्म का होने की बात सामने आई है। इस प्रकार के हमलों में हैकर्स अथवा उनका गुट नेटवर्क और जानकारी पर पूरी तरह कब्जा करके, उसके बदले में बड़े पैमाने पर फिरौती की माँग करता है।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/cyber-attack-on-america-largest-fuel-pipeline/