बांगलादेश के चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारी जीत

बांगलादेश के चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारी जीत

ढाका – बांगलादेश में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना इनकी ‘अवामी लीग’ पक्ष ने ३०० में से २६६ जगहों पर जीत प्राप्त की है| अवामी लीग के साथ गठबंधन में चुनाव में उतरें ‘जातिया पार्टी’ ने २१ जगहों पर जीत प्राप्त की है| इस वजह से बांगलादेश की इस चुनाव में विपक्ष ‘बांगलादेश नॅशनलिस्ट पार्टी’ (बीएनपी) पूरी तरह से ढह गई है और इस पक्ष को मात्र छह जगहों पर जीत मिली है| इस पराभव के लिए ‘बीएनपी’ ने चुनाव में हुई धांदली को जिम्मेदार कहा है और दुबारा चुनाव करने की मांग रखी है|

रविवार के दिन हुए चुनाव के दौरान कई जगहों पर हुई हिंसा में १८ लोगों की मृत्यु हुई थी| रविवार रात से मतगणना की शुरूआत हुई और तभी से इस चुनाव के नतिजे स्पष्ट होते गए| संसद की ३०० में से २९८ जगहों के लिए चुनाव प्रक्रिया हुई और इन में से २६६ जगहों पर ‘अवामी लीग’ को जीत हासिल हुई है और ‘जातिया’ पक्ष के साथ अवामी लीग के गठबंधन को कुल २८७ जगह प्राप्त हुई है| यह जबरदस्त जीत हासिल करके प्रधानमंत्री शेख हसीना इनकी ‘अवामी लीग’ लगातार तिसरी बार बांगलादेश की सत्तारूढ पार्टी बनी है|

२०१४ में हुए चुनाव में ‘बीएनपी’ ने बहिष्कार किया था| उस चुनाव में भी ‘अवामी लीग’ को बडी सफलता प्राप्त हुई थी| लेकिन, ‘बीएनपी’ ने यह पराभव ठुकराया है और इस चुनाव में धांदली होने के आरोप किए है| साथ ही निर्वाचन आयोग चुनाव का फिर से आयोजन करे, ऐसी मांग भी ‘बीएनपी’ ने रखी है| लेकिन इस चुनाव में ‘अवामी लीग’ को ही सफलता मिलेगी, यह दावा बांगलादेश की सभी वृत्तसंस्था और समाचार चैनल कर रहे थे| इस वजह से शेख हसिना इन्हे मिली जीत अपेक्षित थी, यह माना जा रहा है|

शेख हसीना इन्हे मिली यह जीत भारत के लिए अच्छी मानी जाती है और इस वजह से बांगलादेश का भारत के विरोध में इस्तेमाल करने की कोशिश में रहे पाकिस्तान और चीन, इन देशों को झटका लगा है| शेख हसीना इनकी सत्ता पलट ने के लिए पाकिस्तान ने बांगलादेश के चरमपंथियों का इस्तेमाल करके आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है, यह भी स्पष्ट हुआ था| कुछ दिन पहलें प्रधानमंत्री शेख हसीना इन्होंने बांगलादेश में शुरू पाकिस्तान की गतिविधियां बर्दाश्त नही करेंगे, यह चेतावनी दी थी|

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info