इस्राइल और गाज़ा के संघर्ष में २७ ढ़ेर – इस्राइली प्रधानमंत्री की हमास को चेतावनी

इस्राइल और गाज़ा के संघर्ष में २७ ढ़ेर – इस्राइली प्रधानमंत्री की हमास को चेतावनी

संघर्ष, ढ़ेर, बेंजामिन नेत्यान्याहू, गाज़ा, रॉकेट हमले, इस्रायल, पॅलेस्टिनी, TWW, Third World War

जेरूसलम/गाज़ा – इस्राइल और गाज़ापट्टी के बीच संघर्ष में बीते २४ घंटों के दौरान २७ लोग मारे गए हैं। इनमें दो इस्राइली महिलाओं का भी समावेश है। सोमवार रात से ही गाज़ा स्थित हमास और ‘इस्लामिक जिहाद’ ने इस्राइल पर ४०० से अधिक रॉकेट हमले किए। इस दौरान इस्राइल ने हमास के १३० ठिकानों को लक्ष्य किया। रॉकेट हमले कर रहे हमास को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, ऐसा इशारा इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने दिया है। इस्राइल की सेना ने यह संघर्ष लंबे समय तक चलेगा, ऐसा कहकर गाज़ा की सीमा के करीब टैंक की तैनाती बढ़ाई है।

संघर्ष, ढ़ेर, बेंजामिन नेत्यान्याहू, गाज़ा, रॉकेट हमले, इस्रायल, पॅलेस्टिनी, TWW, Third World War

इस्राइली सीमा में बीते तीन दिनों से लगातार गाज़ा से रॉकेट एवं बलून बम के हमले हो रहे हैं। लेकिन, बीते २४ घंटों के दौरान इन हमलों की तीव्रता काफी बढ़ी है, यह दावा इस्राइली माध्यमों ने किया है। सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक इस्राइल के सरहदी इलाके में कम से कम ४०० रॉकेट हमले जाने का दावा हमास और इस्लामिक जिहाद संगठन ने किया है। इस्राइल ने इन दोनों संगठनों को आतंकी घोषित किया है।

संघर्ष, ढ़ेर, बेंजामिन नेत्यान्याहू, गाज़ा, रॉकेट हमले, इस्रायल, पॅलेस्टिनी, TWW, Third World War

हमास के एक दावे में मात्र पांच मिनटों के दौरान इस्राइल पर १३७ रॉकेट्स दागे जाने का बयान किया गया है। इस्राइल के अश्‍खेलॉन शहर पर बड़ी संख्या में रॉकेट हमले हुए हैं और इसके फोटो और वीडियो भी सामने आ रहे हैं। इसी शहर पर हुए रॉकेट हमले से दो महिलाओं की मौत हुई और २७ इस्राइली घायल होने की खबर स्थानीय माध्यम दे रहे हैं। गाज़ा से हो रहे इन रॉकेट हमलों पर इस्राइली सेना ने जोरदार प्रत्युत्तर दिया है।

संघर्ष, ढ़ेर, बेंजामिन नेत्यान्याहू, गाज़ा, रॉकेट हमले, इस्रायल, पॅलेस्टिनी, TWW, Third World War

इस दौरान गाज़ा में हमास के १३० ठिकानों को लक्ष्य करने का ऐलान इस्राइल ने किया है। इसमें हमास द्वारा इस्तेमाल हो रहे भूमिगत मार्ग, हथियारों के भंड़ार नष्ट किए गए हैं, यह जानकारी माध्यमों द्वारा प्रदान हो रही है। इसी बीच इस्राइल की कार्रवाई में २५ पैलेस्टिनी मारे गए हैं, इनमें नौं बच्चों का समावेश होने की शिकायत हमास कर रहा है। इसके अलावा १०६ पैलेस्टिनी घायल होने का ऐलान गाज़ा के हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया। इसी दौरान सेना की कार्रवाई में १५ आतंकी मारे जाने का बयान इस्राइली सेना ने किया है। इस दौरान इस्लामिक जिहाद के तीन कमांडर्स के मारे जाने की जानकारी भी इस्राइली सेना ने प्रदान की है।

बीते २४ घंटों के संघर्ष के बाद हमास ने इस्राइल के सामने युद्धविराम की माँग रखी होने की खबर इस्राइली समाचार चैनल ने जारी की है। हमास ने अरब मध्यस्थ के ज़रिये इस्राइल को यह युद्धविराम का प्रस्ताव भेजे जाने का बयान इस समाचार चैनल ने किया है। लेकिन, इस्राइल ने हमास की यह माँग ठुकराई है। दो दिन पहले इस्राइल ने ही हमास को संयम बरतने का आवाहन किया था। इजिप्ट के माध्यम से इस्राइल ने यह संदेश हमास तक पहुँचाया था। लेकिन, हमास ने यह संदेश ठुकराकर इस्राइल पर तीव्र हमले किए थे।

संघर्ष, ढ़ेर, बेंजामिन नेत्यान्याहू, गाज़ा, रॉकेट हमले, इस्रायल, पॅलेस्टिनी, TWW, Third World War

अब इस्राइल ने भी हमास के इन रॉकेट हमलों पर सटीक प्रत्युत्तर देने का ऐलान किया है। ‘जेरूसलम, गाज़ा और अन्य मोर्चों पर इस्राइल को लक्ष्य किया जा रहा है, इस्राइल पर हमले किए जा रहे हैं। गाज़ा स्थित आतंकी संगठनों ने जेरूसलम डे के दिन ही हमले करके रेड लाईन पार की है। इस गलती के लिए इस्राइल उतना ही सख्त जवाब देगा। अपनी सीमारेखा, राजधानी, जनता और सैनिकों पर हुए हमले इस्राइल कभी भी बर्दाश्‍त नहीं करेगा। इन हमलों के लिए ज़िम्मेदार सभी को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी’, ऐसा इशारा इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने दिया है।

इसी दौरान गाज़ा पट्टी से रॉकेट हमले जारी हैं और ऐसे में जेरूसलम में अब तक इस्राइली पुलिस और पैलेस्टिनियों का संघर्ष जारी है। ‘ऑर्गनायज़ेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन’ नामक इस्लामी देशों की संगठना ने जेरूसलम में हुए संघर्ष की आलोचना की है।

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info