‘एलियन्स’ की उड़न तश्तरियों ने अमरीका की परमाणु यंत्रणा में हस्तक्षेप किया था – ‘पेंटॅगॉन’ के पूर्व अधिकारी लु एलिज़ोन्दो का दावा

‘एलियन्स’ की उड़न तश्तरियों ने अमरीका की परमाणु यंत्रणा में हस्तक्षेप किया था – ‘पेंटॅगॉन’ के पूर्व अधिकारी लु एलिज़ोन्दो का दावा

परमाणु यंत्रणावॉशिंग्टन – ‘एलियन्स’ की उड़न तश्तरियों को परमाणु ऊर्जा और संबंधित गतिविधियों में रुचि है और उन्होंने अमरीका की परमाणु यंत्रणाओं में हस्तक्षेप किया था, ऐसा सनसनीखेज दावा ‘पेंटॅगॉन’ के पूर्व अधिकारी लु एलिज़ोन्दो ने किया है। एलिज़ोन्दो ने रक्षा विभाग ने उड़न तश्तरियों के अध्ययन के लिए गठित गुट के संचालक के तौर पर काम किया है। इसलिए उनका यह बयान ध्यान आकर्षित करनेवाला साबित हुआ है।

अमरीका के कुछ अधिकारी एवं सांसद बीते कुछ वर्षों में लगातार ‘एलियन्स’ एवं उड़न तश्तरियों का मुद्दा उपस्थित कर रहे हैं। इसे आधार बनाकर अमरिकी सिनेट की ‘इंटेलिजन्स कमिटी’ ने बीते वर्ष रक्षामंत्री एवं ‘डायरेक्टर ऑफ नैशनल इंटेलिजन्स’ से उड़न तश्तरियों से संबंधित रपट माँगी थी। अमरिकी संसद में अगले कुछ दिनों में यह ‘अनक्लासिफाईड रपट’ पेश की जा रही है। इस पृष्ठभूमि पर अमरीका में ‘एलियन्स’ और उड़न तश्तरियों का मुद्दा फिर से उठा है।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/uap-took-us-nuclear-systems-offline-says-luis-elizondo/