बैरूत – इस्रायल ने पैलेस्टिनियों की भावना को ठेस पहुँचाई तो इस्रायल के प्रमुख शहरों को लक्ष्य करनेवाले रॉकेटस् की दोबारा बौछार करने की धमकी हमास ने दी है। लेबनान की हिज़बुल्लाह से जुड़े अखबार ने हमास की यह धमकी प्रसिद्ध की। ११ दिनों के घनघोर संघर्ष के बाद इस्रायल और हमास का युद्धविराम हुआ है। लेकिन, यह युद्धविराम अस्थायी है। किसी भी क्षण यहां पर संघर्ष भड़क सकता है, ऐसे इशारे हमास एवं इस्रायल लगातार दे रहे हैं।
वर्ष १९६७ में इस्रायल और पड़ोसी देशों के बीच छह दिनों तक युद्ध चला था। इस जंग में जीत हासिल होने के बाद इस्रायल ने जेरूसलम को अपने देश का हिस्सा बनाया था। इस कामयाबी के स्मरण में हर वर्ष १० मई के दिन इस्रायल में रैली निकालकर विजयदिवस मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह बीते महीने में इस परेड़ का आयोजन किया गया था। लेकिन, हमास ने गाज़ापट्टी से रॉकेटस् की बौछार करने के बाद इस्रायल की सरकार को परेड़ के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा था।