तेल अवीव – ‘अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन की ईरान के साथ नए से परमाणु समझौता करने के लिए हो रही कोशिश और कुछ भी नहीं, बल्कि इस्रायल के विनाश की मंशा करने जैसी साबित होती है। इससे इस्रायल ही नहीं, बल्कि विश्व का विनाश होगा’, ऐसे तीखे शब्दों में अमरीका की पूर्व राजदूत निक्की हैले ने राष्ट्राध्यक्ष बायडेन पर हमला किया।
इस्रायल की यात्रा करने पहुँची निक्की हैले ने इस्रायली नेताओं से बातचीत करके माध्यमों से संवाद किया। इस दौरान हैले ने इस्रायल की नई सरकार और विपक्ष का ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर एकमत होने की बात स्पष्ट की। ईरान का परमाणु कार्यक्रम यानी इस्रायल के लिए मृत्यू की घंटा साबित होती है, यह बयान इस्रायल के नेता एक स्वर में कर रहे हैं और ऐसे में अमरीका का बायडेन प्रशासन ईरान के साथ फिर से परमाणु समझौता करने की तैयारी में है, इस पर निक्की हैले ने गंभीर चिंता व्यक्त की। साथ ही इसके गंभीर परिणामों का अहसास भी हैले ने कराया है।