इराक स्थित अमरीका के स्थानों पर १२ घंटों में दो हमलें

इराक स्थित

बगदाद – इराक स्थित ईरान से जुड़े आतंकवादी संगठन और अमरीका के बीच संघर्ष बढ़ने लगा है। पिछले चौबीस घंटों में ईरान से जुड़े आतंकवादियों ने, इराक स्थित अमरीका के हवाई अड्डे और दूतावास पर हमलें किए। पिछले महीने अमरीका ने इराक और सिरिया के ईरान से जुड़े गुटों पर की कार्रवाई के बदले के रूप में ये हमले किए होकर, आनेवाले समय में इनका प्रमाण बढ़ेगा, ऐसी धमकी इन गुटों ने दी। इसी बीच, अमरिकी हितसंबंधों पर ड्रोन हमलें करानेवालों की जानकारी देनेवालों को ३० लाख डॉलर्स इनाम देने का ऐलान अमरीका ने किया है।

अमरीका और मित्र देशों का लष्कर तैनात होनेवाले इराक के एन अल-असाद हवाई अड्डे के पास सोमवार दोपहर को रॉकेट हमले हुए। कुल सात रॉकेट्स इस हवाई अड्डे की दिशा में दागे गए थे। लेकिन इनमें से तीन रॉकेट हवाई अड्डे के कंपाउंड में गिरे। उसके बाद सोमवार मध्यरात्रि के बाद राजधानी बगदाद स्थित अमरीका के दूतावास पर हमले की कोशिश की गई।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/two-attacks-on-us-bases-in-iraq-in-12-hours/