कोरोना की तीसरी लहर विश्वाभर में फैली है – विश्व स्वास्थ्य संगठन का इशारा

कोरोनाची तिसरी लाट, तीसरी लहर

जिनेवा – ‘डेल्टा वेरियंट’ के बढ़ते फैलाव की वजह से कोरोना विरोधी टीकाकरण की मुहिम को प्राप्त हुई कामयाबी मिट्टी में मिल रही है और विश्‍वभर में कोरोना की तीसरी लहर उठी है, ऐसा इशारा ‘वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन’ (डब्ल्यूएचओ) ने दिया है। कोरोना का ‘डेल्टा वेरियंट’ विश्‍व के १११ देशों में फैला है और बीते चार हफ्तों से कोरोना के नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इस ओर ‘डब्ल्यूएचओ’ के प्रमुख टेड्रॉस घेब्रेस्यूस ने ध्यान आकर्षित किया है। ‘डब्ल्यूएचओ’ तीसरी लहर का अहसास करा रही है और तभी ब्रिटेन की प्रमुख वैद्यकीय संगठन ने ब्रिटीश सरकार ने किए ‘अनलॉक’ के निर्णय की जोरदार आलोचना की है।

वर्ष २०१९ के अन्त में चीन से फैली कोरोना की महामारी ने विश्‍वभर में मचाया हाहाकार अभी भी कायम है। विश्‍व के कई प्रमुख देशों में कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर शुरू हुई है। विश्‍वभर में कोरोना की महामारी से मृत हुए लोगों की संख्या बढ़कर ४० लाख तक जा पहुँची है और संक्रमितों की संख्या १८.८ करोड़ हुई है। अमरीका और यूरोप के कई देशों ने कोरोना के संक्रमण के दौरान जारी किए प्रतिबंध शिथिल करना शुरू किया है। लेकिन, इसके परिणाम दिखाई देने लगे हैं और विश्‍वभर में कोरोना की तीसरी लहर शुरू होने का इशारा ‘डब्ल्यूएचओ’ ने दिया है।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/who-warns-about-worldwide-third-wave-of-corona/