जेरूसलेम – मंगलवार को लेबनान की सीमा में से इस्रायल पर दो रॉकेट हमले हुए। उसके बाद इस्रायल के लष्कर ने लेबनान की सीमा में तोपें दागकर प्रत्युत्तर दिया। आतंकवादियों ने किए इन रॉकेट हमलों के लिए लेबनान ज़िम्मेदार होने का आरोप इस्रायल ने किया। उसी के साथ, लेबनान का संकट इस्रायल के लिए ख़तरा नहीं बनने देंगे, ऐसी घोषणा इस्रायल के रक्षा मंत्री बेनी गांत्झ ने की।
लेबनान में स्थिर सरकार स्थापन करने की साद हरिरी की कोशिशें नाकाम साबित हुईं हैं। इस कारण, अस्थिरता मचे हुए लेबनान में संकट अधिक ही खतरनाक बनने की और उससे इस्रायल की सुरक्षा को ख़तरा होने की चिंता पश्चिमी विश्लेषक तथा इस्रायल सरकार ने पिछले हफ्ते में ज़ाहिर की थी।
Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/israeli-military-responds-to-lebanon-rocket-attacks/