तेल अविव – बुधवार दोपहर को लेबनान में से इस्रायल पर तीन रॉकेट हमले हुए। इस हमले में इस्रायल की जीवित हानि नहीं हुई। लेकिन इस्रायली लष्कर ने लेबनान के दक्षिण भाग में तोपगोलें दागकर इन हमलों को प्रत्युत्तर दिया। लेबनान में से हुए इन हमलों के पीछे ईरान से जुड़े आतंकवादी संगठन होने का शक ज़ाहिर किया जाता है।
इस्रायली माध्यमों ने जारी की जानकारी के अनुसार, लेबनान की सीमा में से रॉकेट दागे गए। इनमें से एक रॉकेट लेबनान में ही गिरा। वहीं, दो रॉकेट्स इस्रायल के किरयात श्मोना शहर के क्फार गिलादी और तेल हाई स्थित खुले मैदान में गिरे। इन रॉकेट हमलों के साथ किरयात श्मोना शहर में सायरन बजाकर, स्थानीय लोगों को अलर्ट का संदेश दिया गया। इस कारण कुछ समय इस्रायल के उत्तरी भाग में तनाव निर्माण हुआ था।
Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/rocket-attacks-on-israel-from-lebanon/