तेल अविव – लेबनान स्थित ईरान समर्थक हिजबुल्लाह इस आतंकवादी संगठन ने इस्रायल पर १९ रॉकेट्स दागे। कुछ घंटे पहले इस्रायल ने लेबनान में किए हवाई हमले का बदला लेने के लिए ये हमले किए, ऐसा हिजबुल्लाह ने बताया है। इन रॉकेट हमलों के बाद इस्रायल ने अपनी सुरक्षा यंत्रणाओं की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। हिजबुल्लाह ने लेबनान की भूमिका इस्तेमाल करके इस्रायल पर हमले किए, तो इसके लिए लेबनान को ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा, ऐसा इस्रायल ने इससे पहले ही जताया था। इस कारण, जल्द ही इस्रायल जबरदस्त कार्रवाई करके इन हमलों का प्रत्युत्तर देने के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं।
दो दिन पहले लेबनान की दक्षिणी सीमा में से इस्रायल पर तीन रॉकेट दागे गए थे। लेबनान स्थित फिलिस्तीन समर्थक आतंकवादी गुट ने ये हमले किए होने का दावा करके, इस्रायल ने हिजबुल्लाह पर आरोप करना टाला था। साथ ही प्रत्युत्तर के रूप में, रॉकेट प्रक्षेपित किए लेबनान के गाँवों पर इस्रायल ने हवाई हमले किए थे। दोनों तरफ से हुए इन हमलों में जीवित हानि नहीं हुई थी।
Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/hezbollah-fires-rockets-at-israel-from-lebanon/