यूक्रैन में रशिया के मिसाइल हमलों की तीव्रता बढ़ी

- मध्य यूक्रैन के ‘ऑइल रिफायनरी’ के साथ पूर्व और दक्षिण यूक्रैन पर हुए हमलें

मास्को/किव – रशिया के बेल्गोरोद शहर में यूक्रैन के हवाई हमलों के बाद रशियन रक्षा बलों ने अपने हमलों की तीव्रता अधिक बढ़ाई है| रशियन सेना ने मध्य यूक्रैन की बड़ी ‘ऑईल रिफायनरी’ के साथ दक्षिण एवं पूर्व यूक्रैन के शहरों को लक्ष्य किया है| रशिया के इन बढ़ते हमलों की पृष्ठभूमि पर पश्‍चिमी देश यूक्रैन को टैंग, मिसाइल और लड़ाकू विमानों के साथ ‘हेवी वेपन्स’ की आपूर्ति करें, ऐसी आक्रामक मॉंग यूक्रैन के अधिकारी ने की है| इसी बीच यूक्रैन को ‘अफ़गानिस्तान’ बनाकर रशिया को घेरने की पश्‍चिमी देशों की मंशा सफल नहीं होगी, यह दावा यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष के सलाहकार मिखायलो पोडोलिआक ने किया|

हमलों की तीव्रता

शुक्रवार की सुबह रशिया-यूक्रैन सीमा से ४० किलोमीटर दूरी पर स्थित बेल्गोरोद नामक रशियन शहर के ऑइल डेपो पर हवाई हमला किया गया| यह हमला यूक्रैन के ‘एमआई-२४’ हेलीकॉप्टर्स ने करने का दावा रशिया ने किया था| लेकिन, यूक्रैन ने इसकी जानकारी साझा नहीं की थी| यूक्रैन की इस भूमिका पर नाराज़गी दर्शा रही रशिया ने जवाब में मिसाइल हमले किए हुए दिख रहे हैं| शनिवार की सुबह रशिया ने मध्ये यूक्रैन के ‘क्रेमेनचुक’ शहर की ‘ऑइल रिफायनरी’ को लक्ष्य किया|

हमलों की तीव्रता

इस हमले के लिए रशिया ने लंबी दूरी के ‘हाय प्रिसिशन मिसाइल’ का प्रयोग किया| यूक्रैन के पूर्व एवं मध्य क्षेत्र की फौज को इस परियोजना से ईंधन प्रदान हो रहा था, यह जानकारी रशियन सेना के प्रवक्ता ने प्रदान की| रशिया के हमले में ‘क्रेमेनचुक’ परियोजना में ईंधन भंड़ार करनेवाली यंत्रणा पूरी तरह से तबाह होने का दावा प्रवक्ता ने किया है| इन हमलों के बाद मध्ये यूक्रैन के ‘पोल्तावा’ और ‘डिनिप्रो’ शहरों के सेना के रनवे एवं अन्य केंद्रों को लक्ष्य करने की बात रशिया ने कही|

दक्षिण यूक्रैन के अहम बंदरगाह के तौर पर जाने जा रहे ओडेसा शहर पर भी रशिया ने मिसाइल हमले किए हैं| इन हमलों में नागरी इलाकों को लक्ष्य करने की जानकारी भी यूक्रैन ने प्रदान की| ओडेसा पर तीन मिसाइलें दागी गईं, ऐसा कहा जा रहा है| पावलोवरैड क्षेत्र में हुए रशिया के हमले में रेल मार्ग का बड़ा नुकसान होने की जानकारी स्थानीय यूक्रैनी अधिकारी ने साझा की| रशियन रक्षा बल ने पूर्व यूक्रैन के हिस्से पर पूरा कब्ज़ा पाने के अलावा लुहान्स्क एवं खेर्सन और मुकोलेव क्षेत्र पर भी जोरदार हमले शुरू करने की जानकारी सामने आयी है|

हमलों की तीव्रता

इसी बीच रशिया के इन बढ़ते हमलों की पृष्ठभूमि पर पश्‍चिमी देशों ने यूक्रैन को ‘हेवी वेपन्स’ प्रदान करें, यह मॉंग यूक्रैन के वरिष्ठ अधिकारी ने उठायी है| अब तक दिए गए हथियारों के ज़रिये रशिया को कुछ हद तक रोका गया है, पर उसे पीछे धकेलने के लिए भारी मात्रा में ‘हेवी वेपन्स’ की ज़रूरत है, ऐसा यूक्रैनी अधिकारी ने कहा है| यूक्रैन के राष्ट्राध्यक्ष के सलाहकार मिखायलो पोडोलिआक ने यूक्रैन में ‘अफ़गानिस्तान’ बनाकर रशिया को घेरने की पश्‍चिमी देशों की मंशा सफल नहीं होगी, यह दावा भी किया|

‘यूक्रैन का अफ़गानिस्तान बनाकर रशिया को लंबे समय के संघर्ष में फंसाने के इरादे सफल नहीं होंगे, यह हमसे सहयोग कर रहे भागीदार देशों ने समझना चाहिए| पूर्व और दक्षिण यूक्रैन के अलावा शेष पूरे यूक्रैन से रशिया पीछे हटेगी| सिर्फ इन दो हिस्सों में रक्षा तैनात करके रशिया अपना पक्ष मज़बूत करेगी’, ऐसा दावा यूक्रैन के सलाहकार मिखायलो पोडोलिआक ने किया|

English     मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info