रशिया के यूक्रैन में ६० से अधिक सैन्य ठिकानों पर हमले

- यूक्रैन के लड़ाकू विमान के साथ मिसाइल और हेलीकॉप्टर्स को गिराया गया

यूक्रैन में ६० से अधिक

मास्को/किव – यूक्रैन में दूसरे स्थान के खार्किव शहर में स्थित ‘आर्म्स डिपो’ पर रशिया ने कब्ज़ा किया| साथ ही यूक्रैन के लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर्स एवं मिसाइल गिराने का दावा भी रशियन रक्षाबलों ने किया है| इसके साथ ही रशिया के रक्षाबलों ने यूक्रैन में ६० से अधिक सैन्य ठिकानों को लक्ष्य किया| इसी बीच बुधवार को परीक्षण किए पमाणुवाहक ‘सरमात’ अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल जल्द ही रशियन सेना में तैनात होगा, यह ऐलान रशियन अधिकारी ने किया|

कुछ दिन पहले रशिया ने पूर्व यूक्रैन के ‘डोन्बास’ और दक्षिण यूक्रैन की सैन्य मुहिम का दूसरा चरण शुरू करने का ऐलान किया था| इसके बाद रशियन सेना ने डोन्बास और दक्षिण यूक्रैन के कई हिस्सों में जोरदार हमले किए| डोन्बास के क्रेमानिना के साथ कई शहर और इलाकों पर कब्ज़ा किया है| मारिपोल और खेरसन जैसे अहम शहर भी रशियन सेना के नियंत्रण में हैं| मायकोलेव और ओडेस एवं खार्किव जैसे यूक्रैन के शहरों पर कब्ज़ा करने के लिए रशियन सेना ने हमलों की तीव्रता बढ़ाई है|

यूक्रैन में ६० से अधिक

शुक्रवार की शाम से रशिया ने यूक्रैन के ६६ सैन्य ठिकानों पर हमले किए| इनमें यूक्रैन की सेना के तीन कमांड़ पोस्टस् के साथ हथियारों का बड़े भंड़ारों का भी समावेश है| खार्किव में स्थित यूक्रैनी सेना के बड़े ‘आर्म डिपो’ पर रशियन सेना ने नियंत्रण पाया है| यूक्रैन के ‘एसयू-२५’ लड़ाकू विमान, तीन हेलीकॉप्टर्स एवं मिसाइल गिराने की जानकारी रशिया के रक्षा विभाग ने साझा की है| पूर्व यूक्रैन की कार्रवाई तीव्र करने के लिए रशिया ने मारिपोल में मौजूद अपनी सेना के १२ ‘स्पेशल युनिटस्’ को डोन्बास के क्षेत्र में भेजने की बात सामने आयी है| साथ ही मारिपोल में ‘चेचन फोर्स’ के दल भी तैनात किए गए हैं|

यूक्रैन में ६० से अधिक

इसी बीच, बुधवार को सफल परीक्षण करने के बाद रशिया ने अपने नए परमाणु वाहक अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल ‘सरमात’ की जल्द ही सेना में तैनाती करने के संकेत दिए| रशियन यंत्रणा ‘रॉसकॉसमॉस’ के प्रमुख दिमित्रि रोगोज़िन ने दावा किया है कि, ‘सरमात’ का समावेश वाली पहली मिलिटरी युनिट अगले कुछ महीनों में तैनात होगी| यह युनिट रशिया के उज़ूर में तैनात होगी, यह भी रोगोज़िन ने कहा| रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने इस मिसाइल का ज़िक्र ’अभेद्य’ ऐसा किया था| ‘सरमात’ मिसाइल की वजह से शत्रु को इसके आगे रशिया के विरोध में कोई भी निर्णय करने से पहले दो बार सोचना होगा, यह इशारा भी पुतिन ने दिया था|

English    मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info