रशिया ने पूर्व और दक्षिण यूक्रेन में हमलों की तीव्रता बढ़ायी

मास्को/किव – यूक्रेन के डोन्बास क्षेत्र के बाद अब दक्षिणी ओर के प्रांत में भी रशिया ने आक्रामक हमले शुरू किए हैं। पिछले २४ घंटों के दौरान डोन्बास के शहरों के साथ ही दक्षिणी यूक्रेन के मायकोलेव क्षेत्र में रशिया ने मिसाइल और तोंप से जोरदार हमला किया। इसी के साथ ‘ब्लैक सी’ के समुद्री क्षेत्र से यूक्रेन के ‘माऊंटन ब्रिगेड’ पर ‘कैलिबर’ मिसाइल दागी जाने की जानकारी भी रशियन रक्षाबलों ने प्रदान की है।

दक्षिण यूक्रेन

रशिया ने पिछले महीने अपने यूक्रेन के सैन्य अभियान का दूसरा चरण शुरू होने का ऐलान किया था। इस चरण में डोन्बास से मोल्दोवा की सीमा तक के क्षेत्र पर कब्ज़ा करने के संकेत रशिया ने दिए थे। इसके लिए रशियन सेनाबल पूरी ताकत से कोशिश करती सामने आ रही है। रशिया से हो रहे हमलों की तीव्रता हर दिन बढ़ती जा रही है और अहम शहरों पर कब्ज़ा करने के लिए तोप, टैंक, रॉकेटस्‌ और मिसाइलों से लगातार हमला हो रहा है।

दक्षिण यूक्रेन

डोन्बास क्षेत्र के लुहान्स्क और डोनेत्स्क प्रांतों पर पूरा कब्ज़ा करने के लिए रशिया की जोरदार गतिविधियाँ जारी हैं। इसके लिए मारिपोल में तैनात कई सेना दलों को डोन्बास भेजा गया है। इसी के साथ ‘लेज़र वेपन्स’ और प्रगत टैंक भी तैनात करने की जानकारी रशियन रक्षा विभाग ने साझा की। रशियन सेना अगले एक-दो दिनों में लुहान्स्क प्रांत के सेवेरोडोनेत्स्क शहर पर कब्ज़ा कर सकती है, ऐसा दावा स्थानीय सूत्रों ने किया है।

दक्षिण यूक्रेन

डोन्बास के कब्ज़े के लिए रशियन रक्षाबल ‘स्कॉर्च्ड अर्थ टैक्टिक’ इस्तेमाल कर रहा है, यह दावा यूक्रेन के अधिकारियों ने किया। तोप, टैंक और रॉकेटस्‌ का हमला करके शहरों को दहला रखा है, ऐसा यूक्रेन के अधिकारी ने कहा। यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष वोलोदिमीर झेलेन्स्की ने दावा किया है कि, डोन्लाब से संघर्ष में हर दिन १०० लोग मारे जा रहे हैं। कुछ दिन पहले यूक्रेन ने खार्किव शहर से रशियन सेना को खदेड़ने का दावा किया था। लेकिन, रशिया ने इस शहर पर कब्ज़ा करने के लिए फिर से हमले शुरू किए हैं।

खार्किव के साथ ही दक्षिण यूक्रेन का हिस्सा होनेवाले मायकोलेव और करीबी क्षेत्र में भी मिसाइल और हवाई हमले किए गए। इसमें यूक्रेन की सेना का कमांड सेंटर एवं हथियारों के भंड़ारों को लक्ष्य किया गया। रशिया ने अमरिकी होवाईत्ज़र्स नाकाम करने का दावा भी रक्षाबलों के प्रवक्ता ने किया।

रशिया ने ओडेसा बंदरगाह के करीब भी बड़े हमले जारी होने की जानकारी यूक्रेन ने प्रदान की। इन हमलों की पृष्ठभूमि पर अंतरराष्ट्रीय समूदाय ने ‘ओडेसा’ का घेरा तोड़ने के लिए यूक्रेन की सहायता करें, ऐसी माँग यूक्रेन ने की है। ओडेसा बंदरगाह और शहर पर यूक्रेन का कब्ज़ा है, फिर भी ब्लैक सी क्षेत्र में रशियन नौसेना की भारी तैनाती की वजह से समुद्री यातायात का मार्ग पूरी तरह से बंद हुआ है। इस वजह से यूक्रेन का लाखों टन अनाज़ एव अन्य सामान फंसा हुआ है।

English     मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info