यूक्रेन ने हमले में रशिया के दो लड़ाकू विमान और दो हेलीकॉप्टर गिराए

- ब्रिआन्स्क प्रांत की घटना

किव/मास्को – रशियन सीमा में पिछले कुछ हफ्तों से ड्रोन हमले कर रही यूक्रेनी सेना ने हमलों की तीव्रता अधिक बढ़ाई है। शनिवार को यूक्रेन की सेना ने ब्रिआन्स्क प्रांत पर किए हमले में रशिया के दो लड़ाकू विमान और दो हेलीकॉप्टर्स मार गिराए। रशियन वायु सेना के यह विमान और हेलीकॉप्टर्स यूक्रेन के चेर्निहिव क्षेत्र पर हमले करने के लिए जा रहे थे, ऐसी जानकारी रशियन अखबार ने प्रदान की है। यूक्रेन ने रशियन सीमा में रशियन विमान और हेलीकॉप्टर्स को मार गिराने की यह पहली ही घटना है।

दो लड़ाकू विमान

पिछले हफ्ते यूक्रेन के कुछ अधिकारियों के साथ रशिया के ‘वैग्नर ग्रुप’ के प्रमुख ने यूक्रेन का ‘स्प्रिंग काउंटरऑफेन्सिव’ शुरू होने के दावे किए थे। यूक्रेन के रशिया बर बढ़ रहे ड्रोन हमले एवं पिछले हफ्ते में बाखमत के साथ डोन्बास में रशियन मोर्चे पर हुए प्रखर हमले यूक्रेन के जवाबी हमलों के अभियान का हिस्सा होने की बात कही जा रही है। मई महीने के शुरू से ही यूक्रेन ने रशिया पर कम से कम तीन बड़े ड्रोन हमले किए हैं और इसमें क्रिमिया के साथ बेलगोरोद, ब्रिआन्स्क और कुर्स्क प्रांत को लक्ष्य किया गया।

इन ड्रोन हमलों के साथ ही यूक्रेनी सेना ने अब बाखमत और डोन्बास के कुछ अहम हिस्सों पर बड़े हमले करके रशियन बचाव को नुकसान पहुंचाने की खबरें प्रसिद्ध हुई थी। रशिया के रक्षा विभाग ने इसे ठुकराकर रशियन सेना ने कुछ ठिकानों पर रचना बदलने के लिए तैनाती में बदलाव करने की जानकारी प्रदान की थी। इसी बीच विदेशी विश्लेषक और यंत्रणाओं ने यह दावे किए थे कि, यूक्रेन ने नए हथियार और यंत्रणाओं का इस्तेमाल शुरू करने से रशिया को झटके लगने शुरू हुए हैं। शनिवार को रशियन वायु सेना के दल पह हुआ हमला इन दावों की पुष्टि करता है।

दो लड़ाकू विमान

रशिया के ‘कॉमरसैन्ट’ अखबार ने जारी किए वृत्त में यह कहा था कि, वायु सेना ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए ‘रेडिंग पार्टी’ रवाना की थी। इसमें ‘एसयू-३४ बॉम्बर’, ‘एसयू-३५’ और दो ‘एमआई-८’ हेलीकॉप्टर्स का समावेश था। रशिया के लड़ाकू विमान चेर्निहिव में मिसाइल और बम हमले करने की मुहीम पर थे। लेकिन, उससे पहले ही रशिया-यूक्रेन सीमा पर स्थित ब्रिआन्स्क प्रांत में दोनों विमान और हेलीकॉप्टर्स को उड़ाया गया, यह दावा रशियन अखबार ने किया है।

रशियन विमान और हेलीकॉप्टर्स कैसे गिराए गए, इसकी पुख्ता जानकारी दोनों पक्षों ने अभी साझा नहीं की है। लेकिन, यूक्रेन के सोशल मीडिया पर अमरीका ने प्रदान किए ‘पैट्रियॉट’ या ‘एम्राम’ मिसाइलों का इसमें इश्तेमाल होने के दावे किए गए हैं। यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष के सलाहकार मिखाईल पोडोलिक ने रशियन विमान और हेलीकॉप्टर्स गिरने की खबर की पुष्टि की है, फिर भी क्या इसे यूक्रेन ने गिराया, यह जानकारी देने से वह दूर रहे। यूक्रेन अब रशिया की सीमा में हमले कर रहा हैं और ऐसे में रशिया ने यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में ड्रोन हमले करने की जानकारी सामने आयी है।

रशिया ने पश्चिम यूक्रेन के ख्मेलनिटस्की प्रांत पर २० से अधिक ड्रोन हमले किए। इसमें यूक्रेन के हथियारों का भंड़ार लक्ष्य किया गया, यह कहा जा रहा है। इस हमले में कुछ लोगों के हताहत होने की जानकारी भी यूक्रेनी यंत्रणा ने साझा की है।

English   मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info