चीन संपूर्ण विश्‍व के लिए खतरनाक – अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की चेतावनी

चीन संपूर्ण विश्‍व के लिए खतरनाक – अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की चेतावनी

वॉशिंगटन/बीजिंग – ‘चीन दुनिया के अन्य किसी भी देश से भी अधिक तेजी से और बडी तादाद में अपना रक्षा सामर्थ्य बढा रहा है| यह सामर्थ्य बढाने के लिए चीन अमरिका से प्राप्त किए पैसों का ही इस्तेमाल कर रहा है| इस तरह से समार्थ्य में बढोतरी कर रहा चीन संपूर्ण विश्‍व के लिए ही खतरनाक साबित होता है’, यह चेतावनी अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने दी है| ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ वार्तापरिषद में चीन संबंधी चेतावनी देने के साथ ही ट्रम्प ने अमरिका के पहले के राष्ट्राध्यक्ष ने चीन को अमरिका के पैसों की एवं बौद्धिक संपत्ती की लुट करने दी, यह आरोप भी किया|

फिलहाल अमरिका और चीन के बीच जोरदार व्यापारयुद्ध शुरू है और चीन की अर्थव्यवस्था को इससे बडा झटका लगने की जानकारी भी सामने आयी है| लेकिन, अर्थव्यवस्था की गिरावट शुरू है फिर भी चीन ने रक्षा सामर्थ्य में बढोतरी करने के लिए बडी तादाद में आर्थिक प्रावधान किए है और सेना के आधुनिकीकरण की गति भी बढाई है| वर्ष २०१९ में चीन ने अपने रक्षा विभाग के लिए १५२ अरब डॉलर्स का प्रावधान किया था| पिछले वर्ष की तुलना में रक्षा खर्च में ७ प्रतिशत बढोतरी करने की बात भी इससे स्पष्ट हुई थी|

रक्षा खर्च के लिए किए जा रहे प्रावधानों में चीन से हो रही बडी बढोतरी और लष्करी सामर्थ्य बढाने के लिए हो रही कोशिश अमरिका से किए लुट के बल पर हो रही है, यह आरोप राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने किया| ‘अमरिका के भूतपूर्व राष्ट्राध्यक्ष ने चीन को प्रतिवर्ष ५०० अरब डॉलर्स और उससे भी अधिक पैसों की खुले आम लूट करने का अवसर दिया| इसके अलाव उसी दौर में चीन ने अमरिका की बौद्धिक संपत्ति और उसके अधिकारों की भी चोरी की’, इन शब्दों में ट्रम्प ने अमरिका के पहले के प्रशासनों को लक्ष्य किया|

हमने लगाए करों के बाद पैसा चीन से वापस अमरिका में आ रहा है, यह दावा करके यह रोकने के लिए ही चीन व्यापारी समझौता करने की कोशिश में है, यह दावा भी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने किया| अमरिका के साथ किए व्यापार से प्राप्त हुआ पैसा ही चीन अपने रक्षा सामर्थ्य में बढोतरी करने के लिए इस्तेमाल कर रहा है| इसी कारण इस पर गंभीरता से ध्यान रखना होगा, यह इशारा भी ट्रम्प ने इस दौरान दिया|

कुछ महीनों पहले अमरिका के रक्षा विभाग ने देश की संसद के सामने एक रपट रखा था| इस रपट में चीन की लष्करी और सुरक्षा संबंधी गतिविधियां तेजीसे बढ रही है, यह बात सामने रखी थी| ‘साउथ चाइना सी’ में बने कृत्रिम द्विपों पर चीन ने बनाए रक्षा अड्डे, अफ्रीका के जिबौती में बनाया अड्डा, इंडो-पैसिफिक एवं आर्क्टिक क्षेत्र में शुरू गतिविधियों का एहसास भी इस रपट में कराया गया था|

इसके अलावा चीन ने हायपरसोनिक मिसाइल का किया परीक्षण, ‘इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेल गन’ और ‘डायरेक्टेड एनर्जी वेपन्स’ के निर्माण के लिए तेजी से शुरू की हुई कोशिश पर अमरिकी रक्षा विभाग ने तीव्र चिंता व्यक्त की थी| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने रक्षा क्षेत्र में शुरू चीन की गतिविधियां और व्यापारयुद्ध का सीधा संबंध जोडकर चीन से बने खतरों की ओर फिर से ध्यान केंद्रीत किया है|

English मराठी

 

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info