सीरियन सेना पर हो रहे तुर्की के हमलें रोकने के लिए रशियन सेना की तैनाती

सीरियन सेना पर हो रहे तुर्की के हमलें रोकने के लिए रशियन सेना की तैनाती

दमास्कस – उत्तरी सीरिया के मनबीज शहर पर सीरियन सेना ने प्राप्त किया नियंत्रण काफी अहम साबित हो रहा है| मनबीज पर कब्जा करने के लिए सीरियन सेना पर हमलें करने के तैयारी में होनेवाले तुर्की को रोकने के लिए रशिया इस संघर्ष में उतरी है| रशियन सेना मनबीज की सीमा पर तैनात हुई है और तुर्की एवं सीरियन सेना में शुरू संघर्ष और भडकने नही देने का ऐलान रशियाने किया है| वही, सीरिया में अपना उद्देश्य पूरा हुए बिना वापसी नही करेंगे, यह ऐलान तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने फिर एक बार किया है|

दो दिन पहले सीरिया की अस्साद हुकूमत और सीरियन कुर्दों ने हाथ मिलाने के बाद कुर्दों ने मनबीज, कोबानी और अन्य प्रमुख शहरों का नियंत्रण सीरियन सेना के हाथ में दिया है| मनबीज पर कब्जा करने के बाद सीरियन सेना ने नजदिकी क्षेत्र पर भी नियंत्रण प्राप्त किया है, यह ऐलान रशिया ने किया था| पर तुर्की ने प्रस्तावित किए ४४४ किलोमीटर के ‘सेफ झोन’ के दायरे में मनबीज का भी समावेश है| मनबीज समेत पूरा सेफ झोन आतंकियों से मुक्त किए बिना सीरिया में तुर्की ने शुरू की कार्रवाई रुकेगी नही, यह ऐलान राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने किया है|

इसी पृष्ठभूमि पर तुर्की की सेना मनबीज की दिशा में आगे बढ रही है| मनबीज पर कब्जा करके वहां से कुर्दों को भगाने के लिए तुर्की की सेना हमलें कर सकती है| मनबीज में तैनात सीरियन सेना तुर्की की सेना पर जवाबी हमलें कर सकेगी| इस वजह से दो पडोसी देशों में संघर्ष की चिंगारी भडकेगी, यह डर व्यक्त किया जा रहा है| इसी लिए मनबीज पर कब्जा करने के लिए तुर्की ने सीरिया पर हमलें ना करें, इसलिए रशिया ने इस शहर की सीमा पर अपने सैनिक तैनात किए है|

रशिया ने मनबीज की सीमा पर सेना तैनात की है और इसके साथ ही तार्तुस एवं अन्य लष्करी अड्डों पर मौजुद अपनी सेना को सावधानी बरतने की सूचना भी की है| वही, सीरियन सरकार और कुर्दों में हुई सुलह की तरह ही तुर्की और अस्साद हुकूमत की बातचीत करवाने की कोशिश रशिया कर रही है| मनबीज के अलावा रशियन सैनिक सीरिया के ‘एसडीएफ’ इस अमरिका समर्थक बागियों के साथ युफ्रेटस नदी के पुर्वीय हिस्से की ओर भी रवाना हुए है| वही, सीरियन सेना राक्का में दाखिल हुई है| इन दोनों हिस्सों पर तुर्की ने कुछ दिन पहले हमलें किए थे|

इसी बीच, सीरिया में हुई लष्करी कार्रवाई पर बातचीत करने के लिए अमरिका के उपराष्ट्राध्यक्ष पेन्स अगले कुछ घंटों में तुर्की पहुंच रहे है| वही, अगले दो दिनों में विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ भी तुर्की में दाखिल होंगे| राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन के साथ बातचीत करके सीरिया में हो रहे हमलें रोकने का निवेदन करेंगे, ऐसा विदेशमंत्री पोम्पिओ ने कहा है| तभी, अमरिका के प्रतिबंधों की परवाह किए बिना, सीरिया में हमलें करना जारी रखने का ऐलान तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने किया है|

English      मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info