वॉशिंग्टन – ‘ईरान के राष्ट्राध्यक्ष रोहानी कभी भी अमेरीका को धमकाने की भूल ना करे| ऐसा किया तो इतिहास ने कभी अनुभूति नहीं की होगी ऐसे अभूतपूर्व नतीजे ईरान को भुगतने होंगे’, ऐसी कड़ी चेतावनी अमेरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने दी| साथही ‘अभी की अमेरीका हिंसाचार और संघर्ष के बारे में ईरान द्वारा दी जाने वाली पागलपन से भरी धमकिया सहन नहीं करेगी| इसी लिए ईरान अधिक सतर्क रहे’, ऐसी सूचना राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने की|
ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी ने कुछ घंटे पहले अमेरीका को चेतावनी दी थी| इसमें ईरान से युद्ध अमेरीका के लिए सभी युद्धों की जननी साबित होगी, ऐसा दावा रोहानी ने किया था| साथही अमेरीका की संभावना चुहों से करते हुए ईरान को चेतावनी देने वाले अमेरीका को पछतावा करना पड सकता है, ऐसा रोहानी ने कहा था| रोहानी की इस चेतावनी के बाद अमेरीका के राष्ट्राध्यक्ष ने ईरान को भविष्य के नतीजों का अहसास कराया है|
राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प द्वारा ईरान को दी गई चेतावनी को कुछ घंटे ही नहीं बिते वहीं अमेरीका के विदेश मंत्री माईक पॉम्पिओ ने भी ईरान के नेतृत्व पर हमला किया| ईरान के सर्वोच्च धर्मगुरु और ईरान के राजनीति में सबसे प्रभावी नेता आयातुल्लाह खामेनी ढोंगी इन्सान होने का आरोप पॉम्पिओ ने किया| ईरान की जनता में चरमपंथी विचारधारा फैला कर खामेनी को अपनी जेब भरने में स्वारस्य है, ऐसा इल्जाम अमेरीका के विदेश मंत्री ने रखा|
‘ईरान के नेतृत्व द्वारा जनता पर शुरू अत्याचारों के बारे में दुनिया असंवदेनशील बन रही है| लेकिन ईरान की जनता शांती से ईरान की हुकूमत द्वारा हो रहे ये अत्याचार सहने वालों में से नही है’, ऐसा कहते हुए पॉम्पिओ ने खामेनी पर आलोचना की| साथही ईरान की खामेनी-रोहानी हुकूमत के खिलाफ ईरान की जनता विद्रोह करेगी, ऐसा दावा भी उन्होंने किया| इस समय अमेरीका के विदेश मंत्री ने ईरान के नेतृत्व की तुलना ‘माफिया’ से की|
ईरान के ‘बसिज फोर्स’ के वरिष्ठ कमांडर ने अमेरीकी राष्ट्राध्यक्षों की धमकी झूठलाते हुए ये मानसिक युद्ध का हिस्सा होने का दावा किया|
दौरान, ईरान को धमकाने के लिए राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सोशल मिडिया का इस्तेमाल किया| इससे पहले भी अमेरीकी राष्ट्राध्यक्ष ने सोशल मिडिया द्वारा ईरान को धमकाया था| साथही अपने वाक्य से कुछ अक्षर बडे किए थे| लेकिन रविवार ईरान के राष्ट्राध्यक्ष को दी धमकी का सभी मजकूर बड़े अक्षरों में लिखा था| इससे राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने ईरान को दी धमकी और भी गंभीर होने का दावा अंतर्रराष्ट्रीय विशेषज्ञ कर रहे है|
To Iranian President Rouhani: NEVER, EVER THREATEN THE UNITED STATES AGAIN OR YOU WILL SUFFER CONSEQUENCES THE LIKES OF WHICH FEW THROUGHOUT HISTORY HAVE EVER SUFFERED BEFORE. WE ARE NO LONGER A COUNTRY THAT WILL STAND FOR YOUR DEMENTED WORDS OF VIOLENCE & DEATH. BE CAUTIOUS!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 23, 2018
Click below to express your thoughts and views on this news:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |