न्यूयॉर्क – राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के चयन के बाद पिछले दो वर्ष में रिपब्लिकन नेता और समर्थकों को अलग स्तर पर निशाना बनाने की घटनाए घटी है| अभी भी अमरीका के मध्यावधि चुनाव सिर्फ दो सप्ताह पर आए है, ऐसे में विस्फोटक घटना सामने आना यह डेमोक्रॅट पार्टी द्वारा सहानुभूति पाने के लिए रची हुई साजिश हो सकती है, ऐसा आरोप राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के समर्थकनों ने किया है|
बिते ७२ घंटों में अमरीका के न्यूयॉर्क शहर से अलग अलग जगहों पर ‘पाईप बम’ एव्ं विस्फोटक भेजे जाने के करीब आठ घटनाएँ सामने आयी है| सोमवार दोपहर अरबपती निवेशक जॉर्ज सोरोस इनके न्यूयॉर्क स्थित घर एक संदेहजनक पॅकेज आया था| इस पॅकेज में छह इंच लंबा ‘पाईप बम’ मिला था|
इसके बाद बुधवार अमरीका के भूतपूर्व राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा, राष्ट्राध्यक्ष पद की उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन, भूतपूर्व ऍटर्नी जनरल एरीक होल्डर, भूतपूर्व उपराष्ट्राध्यक्ष जो बिडेन, डेमोक्रॅट पक्ष के राष्ट्रीय समीति की भूतपूर्व प्रमुख ‘वॅसरमन शुल्झ’, सांसद सदस्य मॅक्झिन वॉटर्स’ के घरों में भी संदेहजनक विस्फोटक भेजे जाने की जानकारी सामने आयी है| समाचार वाहिनी ‘सीएनएन’ के न्यूयॉर्क ऑफिस में भेजे गए पार्सल ‘सीआयए’ के पूर्व प्रमुख जॉन ब्रेनन इनके नाम से भी आए है|
गुरुवार को हॉलिवूड अभिनेता ‘रॉबर्ट डी निरो’ इनके न्यूयॉर्क के रेस्टॉरंट में भी संदेहजनक विस्फोटक पार्सल मिलने की जानकारी सामने आयी है| एक के पिछे एक भेजे गए इन विस्फोटकों की घटनाओं से अमरीका में भारी खलबली मची है| न्यूयॉर्क के गव्हर्नर अँड्य्रू कुआमो ने शहरों के अलग इलाकों में भेजे गए विस्फोटक आतंकी कारनामा होने का दावा किया है|
डेमोक्रॅट पार्टी ने विस्फोटकों के मसले पर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प को निशाना बनाने की कोशिश की है| राष्ट्राध्यक्षपद के भूतपूर्व उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन ने अमरीका में दरार निर्माण करने का इल्जाम करते हुए पूरी अमरीका को एक होने का आवाहन किया| उसी समय हमारी डेमोक्रॅट पार्टी ही अमरीका को एक रख सकती है, ऐसा कहते हुए मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रॅट पार्टी को वोट देने का आवाहन क्लिंटन ने किया| उनके इस विधानों का दाखिला देते हुए ये बम मामला मतलब ट्रम्प के खिलाफ राजनीतिक कपट का हिस्सा होने का आरोप शुरू हुआ है|
राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने विस्फोटकों की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा कहते हुए अपनी सरकार इसकी पूरी तहकीकयात करते हुए संदिग्ध को ढूंढ निकालेगी, ऐसी ग्वाही दी| हिंसा साथही हिंसा की धमकी सही नहीं जाएगी और राष्ट्राध्यक्ष के तौर पर अमरीका को सुरक्षित रखना मेरा सर्वोच्च कर्तव्य होगा, ऐसा ट्रम्प ने आगे कहा|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |