तुर्की का लष्कर सीरिया में दाखिल – मनबिज प्रांत पर मंडराए अमरिकी हेलिकाप्टर

तुर्की का लष्कर सीरिया में दाखिल – मनबिज प्रांत पर मंडराए अमरिकी हेलिकाप्टर

दमास्कस – सीरिया के उत्तरी हिस्से में तनाव में बढोतरी हो रही है और कुर्दों ने किए निवेदन के बाद सीरियन लष्कर ने मनबिज पर कब्जा किया है| साथ ही सीरियन लष्कर और कुर्दों ने एक हो कर आतंकविरोधी संघर्ष में शामिल होने का तय किया है| लेकिन सीरियन लष्कर ने मनबिज में अपने लष्कर की तैनाती का ऐलान करने के बाद अगले कुछ ही मिनिटों में अमरिकी हेलिकाप्टर मनबिज के हवाई क्षेत्र में मंडराते दिखाई दिए। यह दर्शाने वाला एक व्हिडिओ प्रसिद्ध हुआ है|

सीरियन लष्कर ने शुक्रवार के सुबह मनबिज पर कब्जा करने का ऐलान किया था| इस के बाद मनबिज में सीरियन लष्कर के एक अधिकारी ने व्हिडिओ प्रसिद्ध करके इस में ‘वायपीजी’ इन कुर्द बागियों के साथ सहयोग स्थापित करने की जानकारी दी| सीरियन लष्कर ने किए इस ऐलान के बाद अगले कुछ ही मिनिटों में मनबिज के मुख्य शहर में अमरिकी हेलिकाप्टर मंडराता दिखाई पडा| इस हेलिकाप्टर का व्हिडिओ भी प्रसिद्ध हुआ है| अमरिकी हेलिकाप्टर का मनबिज पर मंडराना यानी सीरिया के अस्साद की हुकूमत को चेतावनी है, यह दावा विश्‍लेषक कर रहे है|

अमरिकी हेलिकाप्टर के मंडराने पर चिंता व्यक्त की जा रही है, तभी सीरिया के उत्तरी सरहदी क्षेत्र के पास बडी मात्रा में जमावडा करके तैयार हुए तुर्की के लष्कर का एक बडा पथक सीरिया पहुंचा है, यह दावा किया जा रहा है| अलेप्पो प्रांत के ‘जाराब्लूस’ शहर में तुर्की के सैनिक दाखिल होने का व्हिडिओ भी वायरल हुआ है| सीरियन लष्कर कुर्दों के साथ हाथ ना मिलाए, ऐसा हुआ तो तुर्की के लष्कर की कार्रवाई का सामना करना होगा, यह चेतावनी तुर्की दे रहा है|

इस पृष्ठभुमि पर, अगले कुछ घंटों में ही रशिया और तुर्की के अधिकारियों की विशेष बैठक का आयोजन होना है| अमरिकी सेना की सीरिया से वापसी करने का ऐलान होने के बाद इस क्षेत्र में बडी गतिविधियां शुरू हुई है और सीरियन लष्कर और कुर्द पहली बार एक हुए है| इस वजह से बेचैन हुए तुर्की की स्वाभाविक प्रतिक्रिया दर्ज हुई है| उसी समय सीरिया के संबंधी तुर्की के साथ सहयोग करने का निर्णय किए अमरिका के हेलिकाप्टर का मनबिज पर मंडराने के परीणाम भी आनेवाले समय में सामने आ सकते है|

 English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info