नई दिल्ली – पाकिस्तान के बालाकोट में ‘जैश ए मोहम्मद’ के अड्डे की राख करके भारत ने पुलवामा में हुए हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है| मंगलवार के दिन भोर होने से पहले भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुंसकर यह हमला किया| सुबह होने के साथ ही इस हमले का समाचार प्राप्त हुआ और पुरे देश में बडे जोर से खुशी मनाई गई| पाकिस्तान ने कब्जा किए कश्मीर के आगे जाकर भारतीय वायु सेना के लडाकू ‘मिराज २०००’ ने पाकिस्तान के खैबर पख्तुनवाला प्रांत में ‘जैश’ के प्रशिक्षण अड्डे को लक्ष्य किया है| लगभग छह हजार किलो भार के बम का इस हमले के लिए इस्तेमाल किया गया है और इस हमले में कम से कम ३५० आतंकी ढेर होने की बात कही जा रही है| वही, माध्यमों के प्रतिनिधिओं ने अपने सूत्रों का दाखिला देकर इस हमले में मारे गए आतंकियों की संख्या ६०० से ६५० तक होने का दावा भी किया है|
मध्य प्रदेश में ग्वाल्हेर के हवाई अड्डे से १२ ‘मिराज २०००’ विमानों ने सुबह करीबन ३.३० बजे उडान भरी थी| उसके बाद कुछ ही मिनिटों में पाकिस्तान के खैबर पख्तुनवाला प्रांत के ‘बालाकोट’ में जैश ने बनाए सबसे बडे प्रशिक्षण केंद्र पर भारतीय विमानों ने हवाई हमला शुरू किया| ‘जैश’ के साथ ‘लश्कर ए तोयबा’ और ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ भी इस प्रशिक्षण केंद्र में अपने सदस्यों को आतंकी कार्रवाईयों का प्रशिक्षण दिया करते थे| साथ ही इस अड्डे का इस्तेमाल ‘कमांड ऍण्ड कम्युनिकेश सेंटर’ के तौर पर हो रहा था| इसी लिए इस आतंकी अड्डे पर सैकडों की संख्या में आतंकी मौजूद थे|
इस हमले में लगभग १ हजार किलो भार के छह बम का इस्तेमाल किया गया| लक्ष्य पर सटिक निषाना करने के लिए प्रसिद्ध भारतीय वायु सेना के ‘मिराज?२०००’ विमानों ने इस आतंकी अड्डे की राख कर दी| इस हमले में ३२५ आतंकी और उन्हें प्रशिक्षण देनेवाले २५ से २७ लोगों को एक ही समय पर खतम किया गया है, ऐसी जानकारी दी जा रही है| वही, कुछ माध्यमों के प्रतिनिधिओं ने अपने सूत्रों के हवाले से इस हमले में मरनेवालों की संख्या ६०० से ६५० होने का दावा किया है| भारतीय वायुसेना की यह कार्रवाई २१ मिनिटों तक शुरू थी| पाकिस्तान वायु सेना के ‘एफ–१६’ विमानों ने भारत के ‘मिराज २०००’ विमानों को रोकने के लिए उडान भी भरी थी| लेकिन, एक साथ १२ विमानों से मुकाबला करना होगा, इसका एहसास होते ही पाकिस्तान के लडाकू विमान हवाई अड्डे पर लौटे थे, ऐसा कहा जा रहा है|
पाकिस्तान के हवाई सीमा में घुंसकर ‘बालाकोट’ में भारतीय वायु सेना हमला करेगी, यह विचार भी पाकिस्तान ने किया नही था| इस वजह से पूरी तरह से असावधान में रहे पाकिस्तान को इस हमले ने बडा झटका दिया है| बालाकोट में हुए हमले के साथ ही वायु सेना के विमानों ने पाकिस्तान ने कब्जा किए हुए कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भी हमले किए| इसमें मुजफ्फराबाद और चाकोटी के आतंकी अड्डों का समावेश रहा| सुबह ४.०५ बजे तक वायु सेना के विमानों ने यह हमला पूरा किया| इस जोरदार कार्रवाई के द्वारा भारतीय वायु सेना ने अपनी कुशलता और व्यावसायिकता सिद्ध की है?और वायु सेना और लष्कर के भूतपूर्व अधिकारियों के साथ सामरिक विश्लेषकों ने इस कार्रवाई की खुले दिल से सराहना की है|
इस हमले के जरिए पाकिस्तान को जरूरी सबक मिला है, यही प्रतिक्रिया पुरे भारत से प्राप्त हो रही है| कुछ ठिकानों पर इस हमले का जोरदार स्वागत किया गया| पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों ने भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई का स्वागत करके संतोष जताया| इसी बीच पाकिस्तान को और भी अधिक मात्रा में सबक सिखाने की जरूरत है, ऐसा एक शहीद जवान के पत्नी ने कहा है|
दुष्टों का विनाश करनेवाली ईश्वरी शक्ति हमारें साथ है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
‘मानवता के दुश्मनों से धरती को बचाने के लिए ईश्वरी शक्ति हमारें साथ हमेशा रही है, यह संदेशा हमनें दुष्टात्मा और असूरों को देने की कोशिश पूरी इमानदारी से कर रहे है’, ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्होंने कहा है| नई दिल्ली में हुए एक समारोह में बोलते समय प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर किए हवाई हमले के बाद यह सूचक वक्तव्य किया है| ‘ईश्वरी शक्ति लगातार हमारे साथ है| देश की सर्व श्रेष्ठता अभी तक दुनिया के सामने नही आयी है’, ऐसा प्रधानमंत्री ने आगे कहा|
फरवरी १४ के रोज पुलवामा में हुए हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग जनता से हो रही थी| प्रधानमंत्री ने अपनी जनसभा में भी आतंकियों को और उनके समर्थकों को सबक सिखाया जाएगा, ऐसा वादा किया था| साथ ही इसके लिए ज्यादा देर नही लगेगी, ऐसे संकेत भी प्रधानमंत्री ने दिए थे| मंगलवार के दिन किए हवाई हमलों के बाद राजस्थान में अपनी सभा में बोलते समय और नई दिल्ली में एक समारोह में बोलते समय प्रधानमंत्री ने सीधे जिक्र किए बिना इन हवाई हमलों का दाखिला दिया|
भगवद्गीता यह पूरी मानवता की पुंजी है| गीता धर्मग्रंथ है, वैसे ही वह जीवनग्रंथ भी है| गीता में भगवान श्रीकृष्ठ ने अधर्म का विनाश होने की गवाही दी थी, यह कहकर ईश्वर की यह शक्ति लगातार हमारे साथ होती ही है’, यह भरोसा प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |