राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की उत्तर कोरिया को ऐतिहासिक भेंट – इसके साथ ही अमरिका-उत्तर कोरिया परमाणु समझौते की बातचीत दुबारा शुरू होगी

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की उत्तर कोरिया को ऐतिहासिक भेंट – इसके साथ ही अमरिका-उत्तर कोरिया परमाणु समझौते की बातचीत दुबारा शुरू होगी

वॉशिंग्टन/प्योनगँग – अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार के दिन दोनों कोरियन देशों की सीमा लांघकर उत्तर कोरिया में प्रवेश किया और तानाशाह किम जॉंग उन से भेंट की| उत्तर कोरियन तानाशाह किम के साथ अपनी अच्छी मित्रता है, यह कहकर फिलहाल काफी अच्छी और सकारात्मक गतिविधियां हो रही है, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कहा| अमरिका और उत्तर कोरिया के राष्ट्रप्रमुख की इस भेट के बाद अगले दो-तीन हफ्तों में परमाणु मुद्दे पर दुबारा बातचीत शुरू होगी, यह ऐलान उत्तर कोरिया ने किया है|

अणुचर्चा, तणाव, DMZ border, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प, दौरा, दक्षिण कोरियापिछले कुछ दिनों से अमरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बना था| अमरिका पर नाराजगी व्यक्त करके उत्तर कोरिया ने परमाणु कार्यक्रम दुबारा शुरू करने का इशारा दिया था| ऐसी स्थिति में रविवार के दिन अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने दक्षिण कोरिया की यात्रा की| दक्षिण कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने दोनों कोरियन देशों के बीच ‘डिमिलिटराईज्ड् झोन’ पहुंचकर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम के साथ बातचीत करने का ऐलान किया|

अणुचर्चा, तणाव, DMZ border, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प, दौरा, दक्षिण कोरियायकायक तय हुई इस भेंट का निमंत्रण स्वीकार करके उत्तर कोरिया के तानाशाह किम ने ‘डीएमझेड’ पहुंचकर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प से भेंट की| उसके बाद अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया की सीमा में प्रवेश किया| उत्तर कोरिया की सीमा में दस कदम आगे जाकर राष्ट्राध्यक्ष ने ट्रम्प ने इतिहास बनाया| उत्तर कोरिया पहुंचे राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प अमरिका के पहले राष्ट्राध्यक्ष साबित हुए है और उनकी यह उत्तर कोरिया भेंट ऐतिहासिक घटना साबित हो रही है|

 

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info