इस्रालय ने लेबनान पर दागे तोप के गोलें – हिजबुल्लाह ने इस्रायल को नए संघर्ष की धमकी दी

इस्रालय ने लेबनान पर दागे तोप के गोलें – हिजबुल्लाह ने इस्रायल को नए संघर्ष की धमकी दी

तेल अवीव/बैरूत  – लेबनान से इस्रायल के उत्तरी क्षेत्र में ‘अविवीम’ शहर पर हुए मिसाइल हमलों से गुस्साए इस्रायल ने लेबनान की सीमा में १०० से भी अधिक तोप के गोलें दागे| ‘‘अपने ठिकानों पर हमलें करके इस्रायल ने ‘रेड लाईन’ लांघ दी है और हिजबुल्लाह जल्द ही इस्रायल के विरोध में नया संघर्ष शुरू करेगी| इस्रायल के दूर के शहरों तक हमलें किए जाएंगे’’, यह धमकी हिजबुल्लाह का प्रमुख हसन नसरल्ला ने दी है|

रविवार की शाम लेबनान से इस्रायल की उत्तरी शहर में टैंकविरोधी मिसाइलों का जोरदार हमला शुरू हुआ| सीमा पर पहले से ही तैनात इस्रायल की हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने कुछ हमलों का सफलता के साथ जवाब दिया| तभी लेबनान से छोडे गए कुछ मिसाइल सीमा के निकट खेत में गिरें| इसके बाद इस्रायल के सीमा क्षेत्र में बडी आग फैली थी|

अगले कुछ मिनिटों में इस्रायल की सेना ने लेबनान की शिबा फार्मस् एवं नजदिकी क्षेत्र में तोप के १०० से भी अधिक गोलें दागे| इस्रायल के इस जवाबी हमलें में कितना नुकसान हुआ इसका ब्यौरा अभी स्पष्ट नही हुआ है| लेकिन, इस्रायल ने लेबनान पर किए इस हमले की वजह से क्रोधित हुए हिजबुल्लाह ने इस्रायल को नए संघर्ष की धमकी दी है|

‘इस्रायली सेना ने अगले दिनों में लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमलें किए तो इस्रायल की पूरी सीमा और सैनिकों की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा| हमारे ठिकानों पर ड्रोन्स हमलें करके इस्रायल ने बडी गलती ही है| इस्रायल के इन हमलों की वजह से नए संघर्ष की शुरूआत हुई है और इसके आगे इस्रायल पर हमलें करते समय हिजबुल्लाह किसी भी प्रकार की मर्यादा नही रखेगी| इस्रायल के दूर के शहरों पर भी हिजबुल्लाह हमलें करेगी’, यह धमकी हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्ला ने दी है|

पिछले सप्ताह में लेबनान में ईरान समर्थक हिजबुल्लाह और पैलेस्टिनी आतंकी संगठनों के अड्डों पर हवाई हमलें करके इस्रायल ने इन संगठनों की परवाह नही की जाएगी, यह संदेशा दिया था| इससे पहले इराक और सीरिया में ईरान और हिजबुल्लाह के अड्डों को लक्ष्य करके इस्रायल ने हथियारों का बडा भंडार नष्ट किया था| इराक, सीरिया, गाजा और लेबानान में मौजुद ईरान समर्थक संगठनों को, खास तौर पर हिजबुल्लाह को लक्ष्य करके इस्रायल ने इन संगठनों के पीछे खडे ईरान को अंतिम चेतावनी दी है| इस्रायल को नष्ट करने की भाषा करनेवालों को खतम किए बिना इस्रायल शांत नही बैठेगा, यह ऐलान प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने किया था|

इस्रायल के यह हमलें शुरू थे तभी, ईरान, गाजापट्टी से हमास, लेबानान-इराक एवं सीरिया के हिजबुल्लाह समर्थक इस्रायल पर यकायक हमलें करेंगे, यह संभावना इस्रायल के ही एक सेना अधिकारी ने व्यक्त की थी| इसके लिए तैयार रहने की सलाह भी इस अधिकारी ने दी थी| लेकिन, अपने विरोध में होनेवाले किसी भी हमलें का सामना करने की तैयारी इस्रायल ने रखी होने की बात दिख रही है|

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info