तेल अवीव/तेहरान – ईरान ने विकसित किए ‘लबैक’ तकनीक को लेकर इस्रायल के विश्लेषक और पत्रिकाओं ने चिंता व्यक्त की है| ईरान ने ‘लबैक’ तकनीक का इस्तेमाल रॉकेटस् में किया तो मिसाइलों की क्षमता के हमलें रॉकेटस् के जरिए करना मुमकिन होगा और यह इस्रायल की सुरक्षा के लिए खतरा होगा| ऐसी स्थिति में ईरान ने यह तकनीक हिजबुल्लाह को को प्रदान की तो इस्रायल के दक्षिणी हिस्से के शहर, अहम एवं संवेदनशील जगह आतंकी संगठनों के निशानों पर आ सकते है, इस ओर इस्रायली पत्रिका ने ध्यान केंद्रीत किया है|
पिछले सप्ताह में ईरान ने ‘लबैक’ तकनीक की जानकारी स्थानिय माध्यमों के सामने रखी थी| ईरान के ‘रिव्होल्युशनरी गार्डस्’ के बेडे में मौजूद ‘फतेह-११०’ इस रॉकेटस् के परीक्षण के दौरान लबैक का इस्तेमाल किया गया था| करीबन ३.५ मैक गति से धावा करने में सक्षम ‘फतेह-११०’ करीबन ३०० किलोमीटर दूरी तक हमला कर सकता है| लेकिन, ईरान के ‘फतेह-११०’ का हाल ही में किया गया परीक्षण चिंता परेशान करनेवाला होने का दावा इस्रायली पत्रिका ने दिया है|
‘फतेह-११०’ रॉकेटस् के इस परीक्षण के लिए ईरान ने ‘लबैक’ तकनीक का किया हुआ इस्तेमाल इस्रायली विश्लेषकों को चौकानेवाला साबित हुआ है| ‘लबैक’ यह रॉकेट को गति देनेवाला इंजन होने की जानकारी ईरान ने माध्यमों को दी है| लेकिन, खाडी एवं दुनिया भर में लष्करी गतिविधियों का विश्लेषण करनेवाली इस्रायली पत्रिका ने ‘लबैक’ तकनीक इससे भी अधिक खतरनाक होने की बात कही है|
‘छोटी दूरी के रॉकेटस् की गति और सटिकता विकसित करना यह बात लष्करी अनुसंधान में नई बात नही है| इससे पहले भी कई देशों ने अपने रॉकेटस् की क्षमता में बढोतरी एवं सुधार किया है| लेकिन, ईरान ने ‘फतेह-११०’ रॉकेट में लबैक तकनीक का इस्तेमाल करके इस रॉकेट के आयाम में ही बदलाव किया है’, यह दावा ‘उझी रुबिन’ इस लष्करी विश्लेषक ने इस्रायली वृत्तसंस्था से की बातचीत के दौरान किया है|
इश वजह से ‘फतेह-११०’ रॉकेटस् की मारक क्षमता में बढोतरी हुई है और इस रॉकेट में मिसाइलों की तरह बडी मात्रा में विस्फोटक भर कर बडी तबाही करने की क्षमता विकसित की गई है, यह दावा रुबिन ने किया है| इस वजह से लबैक तकनीक से सज्जित हुए ‘फतेह-११०’ रॉकेटस् भी अब मिसाइलों की तरह लंबी दूरी तक हमला कर सकेंगे, यह दावा इस्रायली विश्लेषक एवं लष्करी पत्रिका ने किया है| लेबनान के आतंकी हिजबुल्लाह संगठन को ईरान ने करीबन डेढ लाख रॉकेटस् और मिसाइल प्रदान किए है, यह आरोप इस्रायल कर रहा है| अमरिका ने ईरान पर हमला किया तो हिजबुल्लाह इस्रायल पर हमलें करेगा, यह धमकी इस संगठन के प्रमुख ने दी थी| ऐसी स्थिति में ईरान ने हिजबुल्लाह को लबैक तकनीक प्रदान की तो इस आतंकी संगठन के रॉकेटस् भी इस्रायल पर बडी तबाही करनेवाले हमलें कर सकेंगे, यह चेतावनी इस्रायली विश्लेषक दे रहे है| लबैक से सज्जित रॉकेटस् इस्रायल की हवाई सुरक्षा यंत्रणा को भी चकमा दे सकते है, यह चिंता भी इस्रायली विश्लेषक व्यक्त कर रहे है|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |