सीरियन सेना और बागियों ने किए तुर्की की सेना पर हमलें

सीरियन सेना और बागियों ने किए तुर्की की सेना पर हमलें

दमास्कस – सीरिया में सेना उतारकर तुर्की ने शुरू किए हमलों में ५९५ आतंकियों को मारने का दावा तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने किया है| वरी, सीरियन और कुर्दों के बीच हो रहे संघर्ष में तुर्की के १७५ सैनिक मार गिराए है, यह घोषणा कुर्दों ने की है| सीरियन सेना ने मनबीज और बागियों ने रास अल अईन पर कब्जा किया है| इस वजह से अगले दिनों में यह संघर्ष और भी तीव्र होने की संभावना व्यक्त की जा रही है|

सीरियन सेना और कुर्द बागियों ने हाथ मिलाने के बाद तुर्की की सेना को पहला झटका लगा है| सीरियन सेना और सीरियन बागियों के ‘सीरियन डेमोक्रैटिक फोर्सेस’ ने मंगलवार के दिन रास अल अईन पर संयुक्त कार्रवाई की थी| दो दिन पहले तुर्की की सेना और तुर्की से जुडे हथियारी गुटने कुर्द बागियों को भगाकर शहर पर कब्जा किया था| सीरिया और तुर्की की सीमा पर होनेवाले इस शहर का कब्जा करने से ईंधन टैंकर्स की यातायात पर कुर्दों का नियंत्रण खतम होने की बात कही जा रही थी|

लेकिन, कुर्दों के साथ हाथ मिलाने के बाद अगले कुछ ही घंटों में सीरियन सेना ने रास अल अईन पर पूरा नियंत्रण प्राप्त किया है| सीरिया की अस्साद हुकूमत ने इस सफलता का ऐलान भी किया| पर, रास अल अईन पर अभी भी अपना ही नियंत्रण होने की बात तुर्की की रक्षा मंत्रालय ने कही है| अपनी सेना ने सीरिया में ३० से ३५ किलोमीटर दूर अंदर तक प्रवेश किया है, यह दावा तुर्की ने किया|

साथ ही सीरिया में कुर्दों के अन्य एक जगह पर मनबीज पर हथियारी गुटों ने कब्जा किया है, यह घोषणा भी तुर्की ने की| कुर्दों ने कब्जा छोडने के बाद मनबीज में सीरियन सेना ने डेरा जमाया है| सीरियन सेना के साथ ही कुर्द और ‘एसडीएफ’ के बागी भी मनबीज में तैनात होने की जानकारी सीरियन सेना ने दी है|

इसी बीच, सीरियन सेना कुर्दों की सहायता के लिए सीमा पर पहुंची है और इशके बाद तुर्की ने भी सीमा पर तैनाती बढाई है| तुर्की के टैंक, तोंप और लष्करी गाडियां ‘सुरूक’ इस सीमा क्षेत्र में दाखिल हुई है|

English    मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info