गाजा/जेरूसलेम – इस्रायल पर भीषण हमलें करने की साजिश कर रही ईरान से जुडी इस्लामिक जिहाद संगठन के कमांडर को इस्रायल ने हवाई हमलों में मार गिराया है| इसके बाद गाजापट्टी से लगातार छह घंटों तर इस्रायल पर करीबन १५० राकेट हमलें हुए| इस हमले के राकेटस् इस्रायल में महामार्ग, रियासी क्षेत्र पर गिरे| इस हमले की जानकारी देकर इस्रायल ने गाजापट्टी में आतंकियों के ठिकानों पर नए हमलें करने का ऐलान भी किया है|
मंगलवार के तडके इस्रायल ने गाजा शहर के शेजैया क्षेत्र में हवाई हमला किया था| इस हमले में ‘इस्लामिक जिहाद’ का नेता बाहा अबू अल अता ढेर होने की जानकारी इस्रायली सेना और शिन बेत इस अंतर्गत सुरक्षा यंत्रणा ने दी| इन दोनों सुरक्षा यंत्रणाओं ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया| बाहा यानी ईरान से जुडी इस्लामिक जिहाद का गाजा में सबसे बडा नेता था और पिछले कुछ महीनों में इस्रायल पर हुए राकेट हमलों के आदेश इसी ने जारी किए थे|
साथ ही अगले दिनों में इस्रायली शहरों को अधिक तीव्रता के राकेटस् का प्रयोग करके लक्ष्य करने की साजिश बाहा ने की थी, यह जानकारी इस्रायली सेना ने दी| इस्रायल और हमास में हुआ युद्धविराम तोडने के लिए इस्लामिक जिहाद हमले कर रही है| इन हमलों के साथ ही इस्रायल को उकसाने का काम करके युद्ध शुरू करने की साजिश बाहा ने की थी| इस वजह से बाहा को खतम करके इस्रायली सेना ने ईरान से जुडी इस्लामिक जिहाद को बडा झटका दिया है, यह दावा हो रहा है|
इस्रायली सेना की इस कार्रवाई के बाद मंगलवार सुबह से ही गाजापट्टी से १५० से भी अधिक राकेट हमलें हुए है| गाजा की सीमा के निकट एश्कोल,क किसूफिम, एन हाश्लोशा, निरिम क्षेत्र में यह राकेटस् गिरे| इसी बीच इस्रायल के ‘आयर्न डोम’ ने ६० राकेटस् नष्ट किए है, यह दावा इस्रायल ने किया| गाजापट्टी से लंबी और छोटी दूरी के राकेटस् का हमला किया गया है और इन हमलों में इस्रायल में एक छोटा बच्चा जख्मीं हुआ है|
गाजा से हो रहे इन राकेट हमलों को इस्रायली लडाकू विमानों ने भी जवाब देना जारी रखा है| मंगलवार की दोपहर में इस्रायली ड्रोन ने गाजा में आतंकी अड्डे को लक्ष्य किया| इस्रायल पर राकेट हमलें करने की तैयारी में होनेवाले इस गुट पर किए हमले में एक आतंकी के मारे जाने की जानकारी इस्रायली सेना ने दी| वही, मंगलवार देर समय इस्रायली लडाकू विमानों ने गाजापर हमलें किए|
इस कार्रवाई के बाद इस्रायल ने तटस्थ व्यक्ति के जरिए हमास को संदेशा दिया है| गाजा में ‘इस्लामिक जिहाद’ को इस्रायल लक्ष्य कर रहा है और हमास इस संघर्ष में ना उतरे, यह इशारा दिया गया है, यह जानकारी भी इस्रायली सेना के प्रवक्ता जॉनेथन कॉंरिकस ने दी|
हमास इस्लामिक जिहाद ने किया इस्रायल के विरोध में युद्ध का ऐलान
गाजा – ‘इस्रायली सेना ने ‘बाहा अबू अल अता’ इस अपने नेता को मार गिराया है और यह युद्ध का ऐलान है| इसके आगे के परिणामों के लिए इस्रायल ही जिम्मेदारी रहेगा’, यह इशारा ‘इस्लामिक जिहाद’ ने दिया है| वही, गाजापट्टी पर हुए हमलों को यकिनन जवाब मिलेगा, यह धमकी हमास ने दी है|
‘‘अल कुदस् ब्रिगेड’ (इस्लामिक जिहाद) का कमांडर बाहा अबू अल अता को मारकर इस्रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने अब सभी सीमा लांघ दी है| पैलेस्टिनी जनता के अधिकारों पर हुआ यह हमला है और इसके गंभीर परीणाम इस्रायल को भुगतने होंगे| इस पर हम जोरदार जवाब देंगे’, यह ऐलान इस्लामिक जिहाद का वरिष्ठ नेता झियाद अल नखाला ने किया है|
गाजापर इस्रायल ने की हवाई कार्रवाई पर हमास और फताह ने आलोचना की है| हमास ने इस्रायल के हमलों को जवाब देने की धमकी दी है| इसी बीच सीरियन राजधानी दमास्कस में भी ‘इस्लामिक जिहाद के कमांडर के घर पर हवाई हमला हुआ| इस हमले के लिए इस्रायल ही जिम्मेदार होने का आरोप सीरिया ने किया है|
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |