लीबिया के संघर्ष में रशियन सैनिकों को ढेर करें – तुर्की ने दिए सीरियन बागियों को आदेश

लीबिया के संघर्ष में रशियन सैनिकों को ढेर करें – तुर्की ने दिए सीरियन बागियों को आदेश

कैरो/दमास्कस – ‘लीबिया की सराज हुकूमत के समर्थन में संघर्ष करते समय सामने रशियन सैनिक दिखेंगे, वही उन्हें ढेर करें’, यह आदेश तुर्की ने अपने हस्तकों को दिए है| सीरिया से लीबिया पहुंचे सीरियन बागी तुर्की के लिए कान्ट्रैक्ट सैनिकों का काम कर रहे है और उन्हें ही तुर्की ने यह आदेश दिए है, ऐसी जानकारी एक वेबसाईट पर प्रसिद्ध हुई है| पिछले कुछ दिनों से सीरिया में जारी संघर्ष के मुद्दे पर तुर्की और रशिया एक दुसरे के सामने खडे हुए दिख रहे है|

सीरिया से लीबिया में दाखिल हुए तुर्की से जुडे बागियों ने एक खोज पत्रकार को दिए मुलाकात के दौरान यह जानकारी साझा की| वर्णित बागी सीरिया के इदलिब प्रांत का होने की बात इस मुलाकात से सामने आयी है| ‘अभी भी लीबिया में बडा संघर्ष शुरू नही हुआ है| पर, जल्द ही तुर्की की सेना और उन्हें प्रदान किए गए हथियारों की सहायता से लीबिया में कडा संघर्ष शुरू होगा और इस संघर्ष में हम रशिया को पराजित करेंगे’, यह दावा तुर्की से जुडे एक सीरियन बागी ने किया है|

वही, ‘सीरिया में रशियन सैनिकों से हमारा सीधा संघर्ष हुआ नही है| पर, लीबिया में यह अवसर प्राप्त होगा, क्यों की वहां पर रशिया के सैनिक तैनात है| इसी वजह से सीरिया में अपने शहर तबाह करनेवाले इन रशियन सैनिकों से बदला लेने के लिए सीरियन बागी लीबिया पहुंच रहे है| तुर्की ने इन रशियन सैनिकों पर हमलें करने की अनुमति हमें प्रदान की है’, यह जानकारी अन्य एक सीरियन बागी ने संबंधित खोज पत्रकार को दी| इसी लिए तुर्की से जुडे सीरिया के बागी बडी संख्या में लीबिया पहुंच रहे है, यह दावा इस वेबसाईट ने किया है|

इन बागियों को तुर्की ने ट्युनिशिया के रास्ते लीबिया पहुंचाना शुरू किया है| साथ ही इन सीरियन बागियों को तुर्की हजारों डॉलर्स वेतन दे रहा है, यह जानकारी पहले ही सार्वजनिक हुई थी| इस विषय में रखें आरोप तुर्की ने ठुकराए है और अपने लष्करी सलाहकार लीबिया में होने की बात कही थी| लीबिया की सराज हुकूमत ने भी तुर्की से जुडे सीरियन बागी या तुर्की के कान्ट्रैक्ट सैनिक अपने देश में ना होने का दावा किया था| पर, सराज के निवास स्थान के बाहर एवं अन्य अहम जगहों पर सीरियन बागियों की तैनाती होने के फोटो प्रसिद्ध हुए थे|

लीबिया में तुर्की से भेजे जा रहे सीरियन बागी अल कायदा और आयएस से जुडी संगठन के सदस्य होने का आरोप लीबिया के हफ्तार बागी और सीरियन मानव अधिकार संगठन कर रही है| सीरिया के संघर्ष की पृष्ठभूमि पर तुर्की ने अपनी सीमा रेखा सीरियन शरणार्थियों के लिए खुली रखी है| इन शरणार्थियों में छिपाकर सीरिया स्थित आतंकी और चरमपंथी तुर्की पहुंचे है| इन्हीं आतंकियों को तुर्की हथियारों से सज्जित करके यात्री विमानों से बतौर कान्ट्रैक्ट सैनिक लीबिया पहुंचा रहा है, यह दिखानेवाला वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हुआ था|

इसी बीच पिछले कुछ दिनों से सीरिया के संघर्ष में रशिया और तुर्की के बीच मतभेद निर्माण हुए है| सीरियन सेना और रशिया के हमले में अपने पांच सैनिक खोने के बाद तुर्की और भी आक्रामक हुआ है| तुर्की ने लीबिया में लड रहे सीरियन बागियों को दिए यह आदेश इसी आक्रामकता की गवाही दे रहे है|

English   मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info