इस्रायल को ईरान विरोधी हरकत करने पर प्रत्युत्तर दिया जाएगा – ईरान के राजदूत का इशारा

इस्रायल को ईरान विरोधी हरकत करने पर प्रत्युत्तर दिया जाएगा – ईरान के राजदूत का इशारा

ईरान विरोधी हरकततेहरान – इस्रायली गुप्तचर यंत्रणा ‘मोसाद’ के पूर्व प्रमुख योसी कोहेन ने पोल खोलने के बाद ईरान से तीव्र प्रतिक्रियाँ प्राप्त हुई है। ‘इस्रायल ने ही ईरान के परमाणु प्रकल्पों में हमले करने की बात कोहेन के साक्षात्कार से स्पष्ट हो रही है। साथ ही इस साक्षात्कार से मोसाद के पूर्व प्रमुख ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों को धमकाते हुए दिख रहे हैं’, ऐसा आरोप संयुक्त राष्ट्रसंघ में मौजूद ईरान के प्रवक्ता ने लगाया। इस हरकत पर इस्रायल को यकीनन प्रत्युत्तर मिलेगा, ऐसी धमकी अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग में ईरान के राजदूत ने दी।

मोसाद के पूर्व प्रमुख योसी कोहेन ने बीते हफ्ते इस्रायली समाचार चैनल को साक्षात्कार दिया था। ईरान के परमाणु प्रकल्प में नाकाम हुए सेंट्रिफ्यूजेस, परमाणु वैज्ञानिक फखरीज़ादेह तक पहुँचे हुए इस्रायल के एजंटस्‌ एवं ईरान के परमाणु कार्यक्रम के गोपनीय कागज़ात प्राप्त करने के लिए चलाई गई मुहिम का कोहेन ने सूचक शब्दों में बयान किया था। लेकिन, मोसाद के पूर्व प्रमुख ने स्पष्ट तौर पर ईरान के परमाणु प्रकल्प में विस्फोट करने की कबूली नहीं दी है। लेकिन, ‘ईरान को परमाणु हथियारों से सज्जित होने नहीं देंगे, इस्रायल ने दिए इस इशारे की ओर ईरान ने अधिक गंभीरता से देखना चाहिये था’, यह इशारा देकर कोहेन ने अप्रत्यक्ष पद्धति से नातांज़ में हुए विस्फोट की ज़िम्मेदारी स्वीकारी थी।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/israels-aggression-against-iran-will-be-replied/