जॉर्डन-हमास इस्रायल के विरोध में एकजुट करेंगे – तुर्की के मुखपत्र का दावा

जॉर्डन-हमास इस्रायल के विरोध में एकजुट करेंगे – तुर्की के मुखपत्र का दावा

तुर्की के मुखपत्रअंकारा – जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह द्वितीय की हुकूमत और गाज़ापट्टी का हमास संगठन इनमें सहयोग मज़बूत होने के संकेत मिल रहे हैं। इस्रायल के विरोध में जॉर्डन और हमास एकत्रित आ जायेंगे, ऐसा दावा तुर्की के मुखपत्र ने किया। पिछले महीने में इस्रायल और हमास के बीच भड़के ११ दिन के संघर्ष में जॉर्डन ने अपनाई भूमिका का हवाला देकर तुर्की के मुखपत्र ने यह दावा किया है।

फिलिस्तीनियों का नियंत्रण होनेवाला वेस्ट बैंक और जॉर्डन की सीमा जुड़ी हुई है। साथ ही, जॉर्डन में आश्रय लिए विस्थापित फिलिस्तीनियों की संख्या बीस लाख के आसपास है। पिछले महीने में हमास के साथ संघर्ष भड़कने के बाद, जॉर्डन में फिलिस्तीनियों और फिलिस्तीनी समर्थक जॉर्डन की जनता ने इस्रायल के विरोध में प्रदर्शन किए थे। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने जॉर्डन की सीमा पर धावा बोलकर, इस्रायल में घुसपैठ करने की कोशिश की थी।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/jordan-hamas-will-unite-against-israel/