‘बिग टेक’ के एकाधिकार को रोकने के लिए रशिया ने बनाया नया कानून

मास्को – सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शीर्ष कंपनियों के एकाधिकार को रोकने के लिए रशिया ने नया कानून पारित किया है। इस कानून के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों को रशिया में स्वतंत्र शाखा एवं उप-कंपनी शुरू करना बंधनकारी होगा। ऐसा ना करने पर उस कंपनी पर पाबंदी एवं अन्य जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी, ऐसा इशारा दिया गया है। रशिया ने बीते साल से ‘बिग टेक’ कंपनियों पर नियंत्रण रखने के लिए बनाया हुआ यह दूसरा कानून है। नया कानून पारित करने के साथ ही रशिया ने ‘गुगल’ के खिलाफ नई शिकायत दर्ज़ करके जाँच शुरू की है।

रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने नए कानून पर हस्ताक्षर करने की जानकारी रशियन यंत्रणाओं ने साझा की है। इस कानून के अनुसार रशिया में सक्रिय सूचना बंधनकारक क्षेत्र की विदेशी कंपनी को रशिया में शाखा शुरू करके स्वतंत्र दफ्तर शुरू करना पड़ेगा। शाखा शुरू करना मुमकिन ना होने पर रशियन उप-कंपनी स्थापित करनी पड़ेगी। साथ ही रशियन यंत्रणा ‘रॉसकॉम्झॉर’ पर स्वतंत्र अकाउंट शुरू करके पंजीकरण करना भी बंधनकारी होगा। पांच लाख एवं उससे अधिक ग्राहक एवं यूजर्स वाली सभी कंपनियों के लिए यह नया कानून लागू होगा, ऐसा ‘रॉसकॉम्झॉर’ ने स्पष्ट किया है।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/new-law-will-force-foreign-it-firms-to-open-offices-in-russia/