अमरीका ने चिनी कंपनियों पर लगाए प्रतिबंधों को प्रत्युत्तर देंगे – चीन की चेतावनी

प्रतिबंधों को प्रत्युत्तर

बीजिंग – उइगरों के मुद्दे पर अमरीका ने चिनी कंपनियों पर लगाए प्रतिबंधों को सख्त प्रत्युत्तर दिया जाएगा, ऐसी चेतावनी चीन ने दी है। पिछले हफ्ते अमरीका ने उइगरवंशियों पर होनेवाले अत्याचार में सहभागी होने के मुद्दे पर १४ चिनी कंपनियों को ‘ब्लैक लिस्ट’ किया था। अमरीका के बायडेन प्रशासन ने यह दूसरी बार झिंजिआंग के उइगरवंशियों के मुद्दे पर चिनी कंपनियों को लक्ष्य किया है।

‘झिंजिआंग में मानवाधिकारों का उल्लंघन करने में सहायता करनेवालीं और चीन के लष्कर के आधुनिकीकरण के लिए अमरिकी तंत्रज्ञान का इस्तेमाल करनेवालीं कंपनियों के विरोध में कड़ी और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए अमरीका का वाणिज्य विभाग वचनबद्ध है। अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा साबित होनेवाले और अमरिकी मूल्यों से विसंगत होनेवालीं हरकतें करनेवाले व्यक्ति, कंपनियाँ और देशों के खिलाफ आक्रामक नीति अपनाई जाएगी’, इन शब्दों में अमरीका की वाणिज्यमंत्री जिना रायमोंडो ने चीनविरोधी कार्रवाई का समर्थन किया।

Read more:  http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/china-warns-of-responding-to-us-sanctions-on-chinese-companies/