इस्रायली राष्ट्राध्यक्ष की मौजूदगी में तेल अवीव में ‘यूएई’ का दूतावास शुरू

दूतावास

तेल अवीव/दुबई – इस्रायल के राष्ट्राध्यक्ष आयझैक हरझॉग की मौजूदगी में बुधवार के दिन तेल अवीव में संयूक्त अरब अमिराती (यूएई) के दूतावास का उद्घाटन किया गया। इस्रायल में खाड़ी क्षेत्र के अरब देश ने अपना दूतावास शुरू करने का यह पहला ही अवसर हैं। अमरीका के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता से बीते वर्ष के अगस्त महीने में इस्रायल और यूएई ने ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थए। इसके बाद दोनों देशों ने एक दुसरें से सहयोग बढ़ाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं और अब यूएई का यह दूतावास शुरू होने इस सहयोग का अहम चरण साबित हुआ हैं।

इस्रायल में दूतावास शुरू करना यह बड़े सम्मान की बात हैं। १० महीनें पहले दोनों देशों ने अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। दोनों देशों की जनता के बीच शांति और समृद्धी का रिश्‍ता स्थापित होने का नज़रिया इसके पीछे था। दूतावास शुरू होना तो सीर्फ शुरूआत हैं। यूएई और इस्रायल यह दोनों देश नई खोज़ करनेवाले देश के तौर पर पहचाने जाते हैं। यह नई दृष्टी दोनों देशों की संपन्नता के लिए उपयुक्त साबित होगी’, इन शब्दों में यूएई के राजदूत मोहम्मद महमूद अल खाजा ने अपनी भूमिका स्पष्ट की।