पॅरिस – दक्षिण पैसिफिक सागरी क्षेत्र में मच्छीमारी के नाम पर लूटमार करनेवाले चीन को जवाब देने के लिए दक्षिण पैसिफिक देशों के तटरक्षक बलों का नेटवर्क बनाएंगे, ऐसी घोषणा फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमॅन्यूअल मॅक्रॉन ने की। हालांकि ठेंठ उल्लेख करना टाला है, फिर भी फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष की यह घोषणा चीन के आक्रामक सागरी गतिविधियों के विरोध में होने का दावा किया जाता है। इससे पहले ही इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अपने हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए फ्रान्स ने भारत और ऑस्ट्रेलिया इन देशों के साथ लष्करी सहयोग बढ़ाने को प्राथमिकता दी है।
हिंद महासागर क्षेत्र में फ्रान्स के रियुनियन आयलँड और पैसिफिक महासागर में फ्रेंच पॉलिनेशिया, न्यू कॅलेडोनिया ये द्वीप प्रदेश हैं। इन द्वीपों की सुरक्षा के लिए पिछले पाँच सालों से ‘फ्रान्स-ओशियनिया’ बैठक का आयोजन किया जाता है। हाल ही में संपन्न हुई इस बैठक में फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष मॅक्रॉन के साथ ऑस्ट्रेलिया, मार्शल आयलँड, पापुआ न्यू-गिनी के राष्ट्रप्रमुख और न्यूझीलंड तथा अन्य पैसिफिक देशों के प्रतिनिधि सहभागी हुए थे। इन पैसिफिक सागरी क्षेत्र में आक्रामकता, यह मुद्दा राष्ट्राध्यक्ष मॅक्रॉन ने इस समय प्रस्तुत किया।