….तो हमनें चीन का ‘ताईशान’ परमाणु प्रकल्प बंद किया होता – फ्रेंच कंपनी का इशारा

परमाणु प्रकल्प

पैरिस/बीजिंग – चीन के दक्षिणी हिस्से के ग्वांगडाँग प्रांत में स्थित ‘ताईशान’ परमाणु प्रकल्प में निर्माण हुई समस्या काफी गंभीर थी। मुमकिन होता तो हमने वह प्रकल्प बंद करने का निर्णय किया होता, ऐसा बयान फ्रेंच कंपनी ‘ईडीएफ’ ने किया है। ‘ताईशान’ परमाणु प्रकल्प से किरणोत्सर्ग होने का ड़र बीते महीने व्यक्त किया गया था। लेकिन, चीनी यंत्रणाओं ने सब कुछ ठीक होने का निवेदन जारी करके इस मामले को दबाने की कोशिश की थी। लेकिन, फ्रेंच कंपनी ‘ईडीएफ’ के बयान की वजह से चीनी हुकूमत की जानकारी छुपाने की नीति फिर से स्पष्ट हुई है।

चीन के दक्षिणी हिस्से के ग्वांगडाँग प्रांत में ‘ताईशान’ परमाणु प्रकल्प का निर्माण किया गया है और इस प्रकल्प में दो परमाणु रिएक्टर कार्यरत हैं। इस प्रकल्प का निर्माण चीन और फ्रान्स ने संयुक्तरूप से किया है। फ्रान्स की ‘फ्रैमएटम’ नामक कंनी ने इस प्रकल्प का प्लैन बनाया है और इसके रखरखाव की ज़िम्मेदारी भी इसी कंपनी के पास है। यह कंपनी विश्‍व की शीर्ष परमाणु ऊर्जा कंपनी फ्रान्स की ‘ईडीएफ’ की उपकंपनी है।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/so-we-would-have-shut-down-the-taishan-nuclear-plant-in-china/