वॉशिंग्टन – अफगानिस्तान से अमरीका की सेनावापसी के कारण निर्माण हुए अंतराल को भर देने के लिए चीन ने ज़ोरदार गतिविधियाँ शुरू कीं हैं। अफगानिस्तान में वर्चस्व स्थापित करके, उसके ज़रिए मध्य एशियाई देशों में प्रभाव बढ़ाने के लिए चीन ने अहम फ़ैसला किया। मध्य एशियाई देशों में चीन अपनी ‘प्राइवेट आर्मी’ का यानी कॉन्ट्रैक्ट लष्कर का विस्तार करनेवाला है।
पिछले हफ्ते में मध्य एशियाई देशों के दौरे पर होने वाले चीन के विदेश मंत्री वँग यी ने यह घोषणा की। मध्य एशियाई देशों में चीन कर रहा प्राइवेट लष्कर का विस्तार, यह रशिया की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होगा, ऐसा दावा एक विख्यात अमरिकी अभ्यासगुट ने किया है।