प्योनग्यैंग/सेऊल – दक्षिण कोरिया उकसानेवाला युद्धाभ्यास करता है या कोई साहसी निर्णय करता है, इस पर उत्तर कोरिया की सरकार और सेना बारीकी से नज़र रखे हुए है, ऐसा इशारा उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जाँग उन की बहेन किम यो जाँग ने दिया है। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने कुछ दिन पहले ही दोनों देशों के बीच दोबारा संपर्क स्थापित करने का निर्णय किया था। इसके बाद दोनों देशों के नेताओं की बैठक के संकेत भी दिए जा रहे हैं। इस पृष्ठभूमि पर किम यो जाँग का यह इशारा ध्यान आकर्षित कर रहा है।
उत्तर कोरिया ने दोनों देशों के संबंध सुधारने के लिए स्थापित किया हुआ राजनीतिक दफ्तर बीते वर्ष के जून में बम विस्फोट में नष्ट किया था। इसके बाद उत्तर कोरिया ने दोनों देशों के बीच संपर्क तोड़कर लष्करी और परमाणु गतिविधियाँ गतिमान की थीं। बीते कुछ महीनों के दौरान उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जाँग उन ने चीन के साथ सहयोग बढ़ाने की कोशिश भी शुरू की थी। यह सभी गतिविधियाँ दक्षिण कोरिया और अमरीका पर दबाव ड़ालने के लिए होने की बात कही जा रही है।
Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/north-korea-warns-of-joint-us-south-korean-war-games/