जेरूसलम – ‘ईरान जल्लाद के हाथों में गया है और इब्राहिम रईसी का नेतृत्व विश्व के लिए घातक और इस क्षेत्र के लिए विध्वंसक एवं इस्रायल के अस्तित्व के लिए खतरा साबित होगा’, ऐसा इशारा इस्रायल के रक्षामंत्री बेनी गांत्ज़ ने दिया है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा से यात्रा कर रहे जहाज़ों पर ड्रोन हमले कर रहे ईरान के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए यही उचित अवसर होने का आवाहन रक्षामंत्री गांत्ज़ ने किया। इब्राहिम रईसी ने मंगलवार के दिन ईरान के राष्ट्राध्यक्ष पद का भार संभाला। इस पृष्ठभूमि पर इस्रायल के रक्षामंत्री ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह इशारा दिया।
ईरान में जून में राष्ट्राध्यक्ष पद के चुनावों में रईसी को सबसे अधिक वोट प्राप्त हुए थे। ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्ला खामेनी के हस्तक के तौर पर रईसी को देखा जाता है। ईरान की राजनीति पर पकड़ रखनेवाले आयातुल्ला खामेनी इसके आगे रईसी के ज़रिये अधिक आक्रामक और जहाल नीति अपनाएँगे, यह दावा किया जा रहा है। अगले दिनों में ईरान की नीति में बड़े बदलाव दिखाई देंगे, ऐसा पश्चिमी विश्लेषकों का कहना है। इस्रायल के रक्षामंत्री बेनी गांत्ज़ ने भी अमरीका और यूरोपिय देशों को इस मुददे पर इशारा दिया।
पूरे विश्व के लिए बना खतरा दूर करने के लिए हम सबको एकसाथ काम करना चाहिये, यह आवाहन रक्षामंत्री गांत्ज़ ने किया। बीते कुछ वर्षों से समुद्री क्षेत्र में ईरान की बढ़ती आक्रामकता की ओर भी इस्रायली रक्षामंत्री ने ध्यान आकर्षित किया। बीते वर्ष से अंतरराष्ट्रीय जहाज़ों पर पांच बार ड्रोन हमले हुए हैं और इसके पीछे ईरान का हाथ होने का बयान गांत्ज़ ने किया। ‘सौदी अरब के र्इंधन प्रकल्पों पर भी ड्रोन्स हमले किए गए। अब कुछ दिन पहले ही ‘मर्सर स्ट्रीट’ नामक र्इंधन टैंकर पर हुए ड्रोन हमले में दो की मौत हुई और यह हमला यानी अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है’, ऐसी आलोचना रक्षामंत्री गांत्ज़ ने की।
ईरान के इन हमलों को रोकने का यही उचित अवसर है। क्योंकि, ईरान की बढ़ रहीं लष्करी गतिविधियाँ इस क्षेत्र में हथियारों की स्पर्धा भड़कानेवाली और खाड़ी क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ानेवाली साबित होंगी’, यह इशारा इस्रायली रक्षामंत्री ने दिया। ईरान के इस खतरे को खत्म करने के लिए इस्रायल के पास कई साधन मौजूद हैं और इसका इस्तेमाल किया जाएगा, ऐसी कड़ी चेतावनी भी रक्षामंत्री गांत्ज़ ने दी।
इसी बीच गुरूवार के दिन रईसी का शपथग्रहण समारोह होगा। इसके बाद अमरीका और यूरोपिय देशों के प्रतिबंधों की परवाह नहीं करेंगे, यह ऐलान ईरान के नवनियुक्त राष्ट्राध्यक्ष रईसी ने मंगलवार के दि पत्रकारों के सामने किया। रईसी की यही भूमिका ईरान के साथ परमाणु समझौता करने के लिए उत्सुक हुई अमरीका और यूरोपिय देशों के लिए खतरा साबित हो सकती हैं, यह दावा इस्रायली माध्यम कर रहे हैं।
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
![]() |
https://twitter.com/WW3Info |
![]() |
https://www.facebook.com/WW3Info |