४० ‘होवित्ज़र’ समेत ताइवान को आधुनिक हथियार प्रदान करने का अमरीका ने किया निर्णय

आधुनिक हथियार

वॉशिंग्टन/ताईपे – अमरीका के विदेश विभाग ने ताइवान को ४० ‘होवित्ज़र’ तोपों के साथ अन्य प्रगत हथियार प्रदान करने को मंजूरी दी है। अमरीका के बायडेन प्रशासन ने ताइवान को हथियारों की आपूर्ति का यह पहला बड़ा निर्णय है। यह निर्णय करने पर ताइवान के विदेश मंत्रालय ने अमरीका के प्रति आभार जताया है। साथ ही इस पर चीन की आक्रामक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है और इस निर्णय पर चीन तीव्र प्रत्युत्तर देगा, यह इशारा भी विदेश मंत्रालय ने दिया है।

अमरीका के ट्रम्प प्रशासन ने चीन विरोधी आक्रामक नीति के हिस्से के रूप में ताइवान को बड़ी मात्रा में हथियारों की सहायता प्रदान करने का निर्णय किया था। इसी दौरान बीते वर्ष अगस्त में अमरीका और ताइवान के बीच लड़ाकू ‘एफ-१६ वी’ विमानों खरीदने का अहम समझौता किया गया था। इसके बाद अमरीका ने ताइवान को ‘हार्पून’ मिसाइल, ‘हाय मार्स’ रॉकेट प्रणाली, ‘स्लैम-इआर’ मिसाइल प्रदान करने का भी ऐलान किया था। इसी दौर में ताइवान ने ‘पैट्रियोट मिसाइल्स’, ‘ड्रोन्स’, ‘स्मार्ट माईन्स’ और ‘होवित्ज़र्स’ प्राप्त करने के लिए बातचीत शुरू करने की खबरें भी सामने आयी थीं। इनमें से ‘होवित्ज़र्स’ की आपूर्ति करने के लिए मंजूरी प्रदान करने की बात अमरिकी विदेश विभाग के निवेदन से स्पष्ट हुई है।

Read more: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/us-decision-to-supply-taiwan-with-advanced-weapons/