अमरीका में बढ़ रही महंगाई से रक्षाबलों को नुकसान – युद्ध तैयारी पर असर होने का इशारा

वॉशिंग्टन – अमरीका में बढ़ी महंगाई रक्षाबलों को भी नुकसान पहुँचा रही है और इसका असर युद्ध तैयारी पर हो रहा है, यह इशारा ‘पेंटॅगॉन’ के वरिष्ठ अधिकारी ने दिया| अमरीका के रक्षामंत्री लॉईड ऑस्टिन ने भी इस पर चिंता जताई है और सेना में सक्रिय लोगों के परिजनों के लिए भी विशेष योजना का ऐलान किया है| इस योजना के अनुसार इन परिवारों के लिए अन्न, धान एवं अन्य ज़रूरतों के लिए अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी| इस पृष्ठभूमि पर अमरीका के पूर्व आर्थिक सलाहकार स्टिवन रैट्नर ने बायडेन प्रशासन की महंगाई से संबंधित नीति की आलोचना की है| बायडेन ने अपनाई १.९ ट्रिलियन डॉलर्स की योजना महंगाई के लिए ज़िम्मेदार होने का बयान करके रैट्नर ने इस योजना का ज़िक्र ‘ओरिजिनल सिन’ किया है|

महागाईचा, महंगाई

अमरीका के ‘लेबर डिपार्टमेंट’ ने बीते हफ्ते महंगाई से जुड़ी रपट पेश की थी| इसमें बीते तीन दशकों की तुलना में वर्तमान वर्ष के दौरान अमरीका में महंगाई सबसे अधिक मात्रा में बढ़ने की जानकारी साझा की गई है| इस वर्ष अमरीका का महंगाई निर्देशांक ६.२ प्रतिशत तक जा पहुँचा है| बायडेन की सरकार बनने के बाद के बीते पांच महीनों में महंगाई निर्देशांक लगातार पांच प्रतिशत से अधिक दर्ज़ हुआ है| इससे पहले वर्ष १९९० में अमरीका का महंगाई निर्देशांक छह प्रतिशत तक उछला था|

बायडेन प्रशासन एवं फेडरल रिज़र्व ने महंगाई का यह उछाल अस्थायी होने का बयान लगातार किया है| लेकिन, अन्न-धान से घर, ईंधन, वाहन, फर्निचर की बढ़ती कीमतें अलग ही संकेत दे रही हैं| इस महंगाई से हो रहा नुकसान सीधे रक्षा विभाग तक जा पहुँचने से इसकी गंभीरता अधिक बढ़ी है| रक्षामंत्री लॉईड ऑस्टिन का बयान भी इसकी पुष्टी करता है|

‘रक्षाबल में सक्रिय सैनिक और उनके परिवारों को चिंता देनेवाली अन्य बातें भी हैं| इसमें अन्न, धान एवं घर जैसी बुनियादी ज़रूरतों का इज़ाफा नहीं होना चाहिये’, यह इशारा रक्षामंत्री ऑस्टिन ने दिया| यह मुद्दा रक्षा विभाग की तैयारी से जुड़ा होने की बात भी ऑस्टिन ने स्पष्ट की| रक्षाबल के कुछ वरिष्ठ अफ़सरों ने भी महंगाई से रक्षाबलों की युद्ध तैयारी पर असर होने की संभावना पर ध्यान आकर्षित किया है|

महागाईचा, महंगाई

अमरिकी रक्षामंत्री ने रक्षाबल के सैनिक और परिवारों के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान करने की योजना का भी ऐलान किया| इसके अनुसार सैनिकों के परिवारों को अतिरिक्त गृहभत्ता प्रदान किया जाएगा| साथ ही अन्न सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ देने के लिए भी सहायता प्रदान होगी| रक्षा विभाग की योजना से सेना से संबंधित परिवारों की सभी चिंताएं तुरंत दूर नहीं होंगी, लेकिन जीने के लिए आवश्यक सामान की किल्लत महसूस नहीं होगी, इसका ध्यान रखा जाएगा, यह भी रक्षामंत्री ने कहा है|

इसी बीच, बायडेन प्रशासन की नीतियों की वजह से ही महंगाई बढ़ रही है, यह आलोचना अधिक तीव्र हो रही है| अमरीका के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान आर्थिक सलाहकार का ज़िम्मा संभलनेवाले स्टिवन रैट्नर ने राष्ट्राध्यक्ष बायडेन समेत डेमोक्रैटस् पार्टी पर प्रहार किए हैं| ‘हमने बायडेन प्रशासन को महंगाई के मुद्दे पर पहले ही आगाह किया था| लेकिन, उन्होंने इसे अनदेखा किया| प्रशासन में राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों की जानकारी रखनेवाले विशेषज्ञ मौजूद होने के बावजूद महंगाई के मसले को गलत पद्धति से संभालना अक्षम्य बात है’, इन शब्दों में रैट्नर ने फटकार लगाई|

इसके अलावा, बायडेन ने सत्ता संभालने के बाद १.९ ट्रिलियन डॉलर्स के ‘अमरिकन रेस्क्यू प्लैन’ में किया गया परिवर्तन ही महंगाई में उछाल लाने के लिए ज़िम्मेदार है, यह आरोप भी पूर्व सलाहकार ने लगाया है| आर्थिक सहायता प्रदान करनेवाली इस योजना की वजह से अमरीका में मांग बढ़ी और उसी मात्रा में सप्लाई करनेवाले क्षेत्र को उचित गति प्राप्त नहीं हुई, यह दावा रैट्नर ने किया|

English  मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info