मास्को/किव – पूर्व यूक्रेन के सबसे बड़े ‘वुहलहिर्स्क पॉवर प्लान्ट’ नामक ऊर्जा प्रकल्प पर कब्ज़ा करने का दवा रशियन सेना ने किया है। लुहान्स्क प्रांत पर नियंत्रण के बाद पूर्व यूक्रेन में रशिया को प्राप्त हुई यह दूसरी बड़ी सामरिक सफलता है। लेकिन, यूक्रेन ने रशिया के इन दावों से इन्कार किया है और प्रकल्प पर रशिया का पूरा कब्ज़ा ना होने की बात कही है। पूर्व यूक्रेन का यह संघर्ष हर दिन अधिक तीव्र हो रहा है और इसी बीच रशिया ने फिर से राजधानी किव एवं अन्य हिस्सों में बड़े मिसाइल हमले करन की बात सामने आ रही है।
यूक्रेन ने पिछले कुछ दिनों में रशिया ने कब्ज़ा किए हुए यूक्रेन के क्षेत्र पर जवाबी हमले शुरू किए थे। यह हमले रशिया की पूर्व यूक्रेन में जारी अभियान की गती धिमी करने का कारण बनेंगे, ऐसे दावे कुछ विश्लेषकों ने किए थे। लेकिन, यह दावे झुठे साबित हुए हैं और रशिया ने डोनेत्स्क प्रांत में हमलों की तीव्रता अधिक बढ़ाई है। इस अभियान के लिए रशिया ने कान्ट्रैक्ट सैनिकों की ‘वैग्नर ग्रूप’ के दलों की भी तैनाती करने की बात सामने आयी है।
डोनेत्स्क के ‘वुहलहिर्स्क पॉवर प्लान्ट’ के कब्ज़े के पीछ ‘वैग्नर ग्रूप’ का हाथ होने की बात भी स्पष्ट हो रही है। रशियन माध्यमों ने इससे संबंधित फोटो जारी किए हैं। साथ ही ब्रिटीश गुप्तचर यंत्रणा की जानकारी से भी इसकी पुष्टि हुई है। पूर्व यूक्रेन को बिजली की आपूर्ति करने में इस बिजली प्रकल्प की भूमिका अहम होने से इस पर कब्ज़ा करना रशिया के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस ऊर्जा प्रकल्प के साथ ही करीबी गांवों पर भी कब्ज़ा होने की बात कही जा रही है।
पूर्व यूक्रेन में जारी हमलों के दौरान किव, खार्किव एवं मध्य यूक्रेन में मिसाइल हमले किए गए। राजधानी किव के उत्तरी ओर स्थित सैन्य अड्डे को लक्ष्य करने का बयान रशियन रक्षा विभाग ने किया। गुरूवार सुबह खार्किव के चुहिव शहर पर मिसाइल हमले किए गए। इसमें भारी मात्रा में जान का नुकसान हुआ, ऐसे संकेत यूक्रेन के अधिकारी न दिए है।
दूसरी ओर यूक्रेन ने रशिया के नियंत्रण के खेर्सन पर जवाबी हमले किए हैं। इस क्षेत्र के तीन अहम पुलों को लक्ष्य किया गया, यह जानकारी यूक्रेन ने साझा की। खेर्सन की रशियन सेना का सड़क से बना संपर्क टूटा, यह दावा भी यूक्रेन के अधिकारी ने किया। लेकिन, रशिया ने इस वृत्त से इन्कार किया है और दक्षिण यूक्रेन के लिए अतिरिक्त सेना तैनात की जा रही है, यह ऐलान भी किया।
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |