यूक्रेन की राजधानी किव में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में १८ की मौत

- मृतकों में यूक्रेन के दो मंत्री

किव – यूक्रेन की राजधानी किव के करीब हेलीकॉप्टर की हुई दुर्घटना में १८ लोगों की मौत हुई हैं और २५ लोग घायल हुए हैैं। मृतकों में यूक्रेन के दो मंत्रियों के साथ वरिष्ठ अधिकारी एवं छोटे बच्चों का भी समावेश है। दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह हेलीकॉप्टर ‘युरोकॉप्टर’ प्रकार का था और यूक्रेन की सरकार के आपात सेवाओं का हिस्सा था, यह कहा जा रहा है। हेलीकॉप्टर की दुर्घटना के पीछे हमला होने की संभावना भी जताई जा रही है।

हेलीकॉप्टरहेलीकॉप्टर

राजधानी किव के उपनगर ‘ब्रोवरी’ के एक किंडरगार्टन स्कूल के करीब यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे के समय में हेलीकॉप्टर में ९ लोग मौजूद थे। इन यात्रियों में यूक्रेन के अंदरुनि रक्षा मंत्री डेनिस मोनैस्टिर्स्की, उप-रक्षामंत्री येवहेन येनिन और वरिष्ठ अधिकारी युरा ल्युबकोविच का समावेश था। हादसे के बाद हेलीकॉप्टर के सभी यात्रियों की मौत हुई हैं और इनके अलावा किंडरगार्टन स्कूल के १० बच्चे भी इस हादसे का शिकार हुए हैं। इस घटना पर यूक्रेन समेत अमरीका और यूरोपिय देशों ने शोक व्यक्त किया है।

English मराठी

Click below to express your thoughts and views on this news:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info