वेस्ट बैंक में ४,५०० घरों का निर्माण करने के लिए इस्रायल मंजूरी देगा

जेरूसलम – इस्रायली शरणार्थियों के लिए वेस्ट बैंक में ४,५६० घरों का निर्माण करने का प्रस्ताव इस्रायल के प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने पेश किया है। इसे जल्द ही मंजूरी प्रदान करके इस्रायल इन घरों का निर्माण कार्य शुरू कर रहा हैं। इस्रायल की इस योजना पर अमरीका ने तीव्र चिंता जताई है।

घरों का निर्माण

इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने सत्ता पाते ही इस्रायली, ज्यू धर्मियों के लिए वेस्ट बैंक में बस्ती का निर्माण शुरू करने का ऐलान किया था। इसके अनुसार ४,५६० घरों का प्रस्ताव तैयार किया गया है और इनमें से १,३३२ घरों के निर्माण कार्य को मंजूरी प्राप्त होने की संभावना है। इस्रायल के वित्त मंत्री बेझलेल स्मोरीच ने इसके लिए खास कोशिश की थी।

लेकिन, पैलेस्टिन की भूमि इस्रायल वापस लौटा कर वहां पर शुरू निर्माण कार्य को तुरंत रोक दे, यह आवाहन अमरीका ने किया था। इससे इस्रायल की पैलेस्टिन बातचीत में देरी होगी, ऐसा दावा अमरीका ने किया था। लेकिन, इस्रायल के प्रधानमंत्री अमरीका की यह सूचना ठुकराते दिख रहे हैं।

हिंदी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info