डोनाल्ड ट्रम्प के जाने से अमरीका-ईरान बैर खत्म नहीं होगा – ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्ला खामेनी

डोनाल्ड ट्रम्प के जाने से अमरीका-ईरान बैर खत्म नहीं होगा – ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्ला खामेनी

बैर, हमला करने के आदेश, आयातुल्ला खामेनी, धार्मिक नेता, कार्रवाई, ईरान, अमरीका, ओबामा, TWW, Third World War

तेहरान – ‘अमरीका और ईरान का बैर डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन तक सीमित नहीं है। ट्रम्प द्वारा राष्ट्राध्यक्ष पद का त्याग करने के बाद भी यह बैर खत्म नहीं होगा’, ऐसा कहकर ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्ला खामेनी ने यह ऐलान किया है कि, अमरीका और ईरान का बैर आगे भी जारी रहेगा। इसके साथ ही ‘सुलेमानी के हमलावरों पर यकीनन प्रतिशोध लिया जाएगा। जिसने भी उन पर हमला करने के आदेश दिए और इन आदेशों पर अमल किया, उन्हें उचित समय पर प्रत्युत्तर मिलेगा’, ऐसी धमकी खामेनी ने दी। कुछ घंटे पहले ही ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी ने ट्रम्प के जाने से हमें आनंद होने का बयान किया था। इस पर आयातुल्ला खामेनी अमरीका के अगले राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन से बातचीत के लिए तैयार हुए राष्ट्राध्यक्ष रोहानी को संदेश देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बैर, हमला करने के आदेश, आयातुल्ला खामेनी, धार्मिक नेता, कार्रवाई, ईरान, अमरीका, ओबामा, TWW, Third World War

अमरीका के मौजूदा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प कपटी और जुल्मी होने का आरोप रखकर उनके जाने से ईरान को बड़ा आनंद हुआ है, ऐसा तीखा बयान ईरान के राष्ट्राध्यक्ष रोहानी ने किया था। इसके अलावा अगले राष्ट्राध्यक्ष बायडेन के विषय में उकसानेवाला बयान करने से दूर रहकर बायडेन के साथ परमाणु समझौता करने के लिए ईरान तैयार होगा, यह ऐलान भी उन्होंने किया था। राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी की इस भूमिका पर ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता ने बयान किया है। इसके लिए आयातुल्ला खामेनी ने अमरीका के मौजूदा और उससे पहले रहे ओबामा प्रशासन का दाखिला भी दिया।

बैर, हमला करने के आदेश, आयातुल्ला खामेनी, धार्मिक नेता, कार्रवाई, ईरान, अमरीका, ओबामा, TWW, Third World War

‘ट्रम्प और ओबामा की अमरीका ने ईरान के लिए क्या किया, इस बात के आप गवाह हैं। इस वजह से ट्रम्प की अमरीका तक ही ईरान का बैर सीमित नहीं है और उनके जाने से यह बैर खत्म भी नहीं होगा। शत्रु पर थोड़ा भी भरोसा ना करें, यह हमारी स्पष्ट सलाह है’, ऐसे सख्त शब्दों में खामेनी ने ईरान के राष्ट्राध्यक्ष को चेतावनी दी। अमरीका के ड्रोन हमले में मारे गए जनरल कासेम सुलेमानी के परिवार के साथ बातचीत करते समय खामेनी ने राष्ट्राध्यक्ष रोहानी को सावधान किया।

बैर, हमला करने के आदेश, आयातुल्ला खामेनी, धार्मिक नेता, कार्रवाई, ईरान, अमरीका, ओबामा, TWW, Third World War

इसके साथ ही जनरल सुलेमानी की हत्या करनेवालों को और उनकी हत्या की साज़िश रचनेवालों पर कार्रवाई होकर रहेगी, यह बात खामेनी ने ड़टकर कही। सुलेमानी की हत्या के बाद इराक में स्थित अमरिकी लष्करी अड्डों पर हुए हमलें अमरीका के मुँह पर तमाचा जड़नेवाले साबित हुए। इसके साथ ही सुलेमानी के नेतृत्व के कारण ही अमरीका इराक और सीरिया में नाकाम साबित हुई, यह दावा भी ईरान के सर्वोच्च नेता ने किया।

इसी बीच, कुछ दिन पहले ईरान के सर्वोच्च धर्मगुरू आयातुल्ला खामेनी का स्वास्थ्य बिगड़ने की खबरें प्रसिद्ध हुई थीं। इसके साथ ही ईरान में सर्वोच्च धार्मिक नेता होने के लिए होड़ शुरू होने की बात भी कही जा रही थी। दो दिनों की अनिश्‍चितता के बाद ईरान ने इस खबर से इन्कार किया था। ऐसी स्थिति में कुछ चुनिंदा नेताओं की मौजुदगी में खामेनी ने अमरीका को धमकाकर इन सभी खबरों का खंड़न किया है।

English   मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info