अमरिका की नई ‘मिसाइल डिफेन्स स्ट्रॅटेजी’ यानी शीत युद्ध कालीन ‘स्टार वॉर्स प्रोग्राम’ की पुनरावृत्ति

अमरिका की नई ‘मिसाइल डिफेन्स स्ट्रॅटेजी’ यानी शीत युद्ध कालीन ‘स्टार वॉर्स प्रोग्राम’ की पुनरावृत्ति

मास्को/वॉशिंगटन – अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने घोषित की हुई ‘मिसाइल डिफेन्स रिव्ह्यू’ यानी शीत युद्ध कालीन ‘स्टार वॉर्स प्रोग्राम’ की याद दिलाने वाली योजना है, यह आलोचना रशिया ने की है| वर्ष १९८३ में अमरिका के उस समय के राष्ट्राध्यक्ष रोनाल्ड रेगन इन्होंने ‘स्ट्रॅटेजिक न्युक्लिअर वेपन्स’ को प्रत्युत्तर देने के लिए ‘मिसाइल डिफेन्स’ यंत्रणा का निर्माण करने का ऐलान किया था| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने रशिया और चीन के साथ अन्य देशों की प्रगत मिसाइल रोकने के लिए सीधे अंतरिक्ष में ‘स्पेस सेन्सर्स’ और ‘इंटरसेप्टर्स’ तैनात करने के संकेत दिए है|

गुरूवार के दिन अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने रक्षा मुख्यालय ‘पेंटॅॅगॉन’ में अमरिका की ‘मिसाइल डिफेन्स रिव्ह्यू’ की घोषणा की?थी| उसमें ‘इम्पॉर्टन्स ऑफ स्पेस’ इस नाम से दो स्वतंत्र परिच्छेद है| इन में ‘स्पेस बेस्डस् सेन्सर्स’ का स्पष्ट जिक्र है और यह क्षमता अमरिकी ‘मिसाइल डिफेन्स’ यंत्रणा अधिक शक्तिमान करने वाली साबित होगी, यह दर्ज किया गया है| सेन्सर्स के अलावा ‘स्पेस बेसिंग ऑफ इंटरसेप्टर्स’ दुश्मनों के मिसाइल शुरूआती स्तर पर ही नष्ट करने के लिए अहम भूमिका निभा सकते है, इस ओर ध्यान आकर्षित किया गया है|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने अपने वक्तव्य में अंतरिक्ष क्षेत्र यह नई युद्ध भुमि होगी, यह कहकर अमरिकी ‘स्पेस फोर्स’ उसका नेतृत्व करेगी, यह दावा भी किया था| किसी भी हिस्से से या क्षेत्र से अमरिका को लक्ष्य करने के लिए छोडा गया मिसाइल नष्ट करना यही अमरिकी ‘मिसाइल डिफेन्स रिव्ह्यू’ का उद्दिश्य रहेगा, यह भी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने स्पष्ट किया| अंतरिक्ष में तैनात ‘मिसाइल डिफेन्स’ यंत्रणा के लिए अमरिकी रक्षा विभाग नजदिकी समय में अलग अलग संकल्पना एवं तकनीक का परीक्षण करेगा, यह ‘मिसाइल डिफेन्स रिव्ह्यू’ में बताया गया है|

अमरिकी ‘मिसाइल डिफेन्स रिव्ह्यू’ में अंतरिक्ष क्षेत्र की यंत्रणा को दी हुई अहमियत यानी गैरजिम्मेदार और उकसाने वाला कृत्य होने की आलोचना रशिया ने की है| रशिया के विदेश मंत्रालय ने ट्रम्प इनकी यह योजना यानी अमरिका के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष रोनाल्ड रेगन इन्होंने शीत युद्ध के दौरान तैयार की हुई ‘स्टार वॉर्स प्रोग्राम’ की पुनरावृत्ति होने का आरोप भी किया है| रेगन इन्होंने घोषित की हुई इस योजना में ‘स्पेस बेस्ड मिसाइल सिस्टिम्स’ और ‘लेजर’ यंत्रणा का समावेश था|

‘ट्रम्प इनकी नई नीति से अंतरिक्ष में प्रगत मिसाइल्स का अड्डा निर्माण करने के लिए मंजुरी देने की बात स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रही है| अमरिका ने इस संकल्पना के नुसार कार्रवाई की तो वह अंतरिक्ष में हथियारों की स्पर्धा की शुरूआत साबित होगी’, इन शब्दों में रशियन विदेश मंत्रालय ने अमरिका पर आलोचना की है|

रेगन इन के ‘स्टार वॉर्स की पुनरावृत्ति साबित होने वाली और अधिक प्रगत तकनीक का इस्तेमाल शामिल करके तैयार की गई इस नीति से अमरिका पीछे हटे और परमाणु हथियारों के मुद्दे पर रशिया के साथ चर्चा में शामिल हो, यह निवेदन भी रशिया की ओर से किया गया है|

अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प और वरिष्ठ नेता एवं अधिकारी अमरिका ने अंतरिक्ष क्षेत्र में शुरू की हुई गतिविधियां रशिया और चीन विकसित कर रहे हायपरसोनिक और अन्य प्रगत मिसाइल रोकने के लिए ही होने की बात पहले ही स्पष्ट की है| नई नीति के जरिये राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने दुबारा अंतरिक्ष क्षेत्र की अहमियत, उसकी सुरक्षा एवं उसमें अमरिका का स्थान रेखांकित किया दिख रहा है|

English मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info