व्हेनेजुएला के मदुरो का तख्तापलट ने के लिए ‘प्राइविट आर्मी’ तैनात हो – ‘ब्लैकवॉटर’ प्रमुख एरिक प्रिन्स का प्रस्ताव

व्हेनेजुएला के मदुरो का तख्तापलट ने के लिए ‘प्राइविट आर्मी’ तैनात हो – ‘ब्लैकवॉटर’ प्रमुख एरिक प्रिन्स का प्रस्ताव

वॉशिंगटन – व्हेनेजुएला के तानाशाह निकोलस मदुरो की हुकूमत पलटने के लिए कान्ट्रेक्ट पर सैनिक नियुक्त करें, यह प्रस्ताव ‘ब्लैकवॉटर’ इस प्रसिद्ध कंपनी के प्रमुख ‘एरिक प्रिन्स’ इन्होंने दिया है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इनके समर्थक रहे एरिक प्रिन्स इन्होंने पिछले कुछ महीनों से इस के लिए जरूरी प्लैन तैयार करने पर ध्यान केंद्रीत किया है| साथ ही इस प्लैन को अंजाम देेने के लिए वेनेजुएला से बाहर निकले शरणार्थियों की मदद पाने के संकेत भी दिए है| प्रिन्स के प्लैन के नुसार मदुरो का तख्तापलट करने के लिए करीबन पाच हजार कान्ट्रेक्ट सैनिक तैनात करने की जरूरत रहेगी|

वेनेजुएला में पिछले कुछ महीनों से अराजकता जैसी स्थिति बनी है और लाखों नागरिकों ने देश छोडकर पडोस के देशों में पनाह ली है| देश में आहार, पानी, बिजली, दवाईयों की बडी किल्लत है और ऐसी स्थिति के कारण कई लोगों को जान गंवाने की नौबत का सामना करना पडा है| लेकिन, वर्तमान में सत्ता संभाल रहे मदुरो ने इस स्थिति के लिए अमरिका और अन्य देशों को जिम्मेदार कहा है|

मदुरो के विरोध में जुआन गैदो इन्होंने आक्रामक प्रदर्शन शुरू किए है और इसे जनता ने बडी मात्रा में समर्थन दिया है| अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमरिका के साथ कई देशों ने गैदो की सरकार को स्वीकृृृति दी है और साथ ही सत्ता छोडने का निवेदन किया है|

लेकिन, मदुरो अभी भी रशिया, चीन और क्युबा की सहायता से सत्तापर बने रहे है और अमरिका के साथ अन्य देशों की कोशिश उधेडने की धमकी देते रहे है|

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने वेनेजुएला के मुद्दे पर सभी विकल्प खुले होने की चेतावनी दी है और इसमें लष्करी मुहिम का भी समावेश है| इसके लिए वेनेजुएला के पडोसी देशों में अमरिका ने सेना का जमावडा करने की बात भी सामने आ रही है| इस पृष्ठभूमि पर प्रिन्स ने रखा प्रस्ताव ध्यान आकर्षित कर रहा है|

प्रिन्स ने पिछले महीने में ही अफगानिस्तान में अमरिकी सैनिकों की जगह पर हजारों कान्ट्रेक्ट सैनिक तैनात करके इस संकट से अमरिका को छुटकारा पाना संभव होगा, यह प्रस्ताव रखकर खलबली मचाई थी| अफगानिस्तान में तैनात नाटो के करीबन ५० हजार सैनिकों की वापसी करने पर उनके स्थान पर छह हजार कान्ट्रेक्ट सैनिक और अमरिका की ‘स्पेशल फोर्सेस’ के दो हजार सैनिक तैनात करें, यह प्लैन प्रिन्स इन्होंने रखा था| इसके नुसार तैनाती का निर्णय होता है तो अफगान युद्धपर हो रहे खर्चे में हर वर्ष ३० अरब डॉलर्स की कमी होगी, यह दावा भी ब्लैकवॉटर के प्रमुख ने किया था|

मदुरो के विरोध में सेना बगावत करें – जुआन गैदो ने किया निवेदन

कैराकस – वेनेजुएला के नेता जुआन गैदो इन्होंने देश की सेना को तानाशाह निकोलस मदुरो के विरोध में बगावत करने का निवेदन किया है| इस बारे में प्रसिद्ध हुए व्हिडीओ में गैदो ने अब अंतिम चरण शुरू हुआ है, यह इशारा भी दिया है|

 

English   मराठी

इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:

https://twitter.com/WW3Info
https://www.facebook.com/WW3Info