वॉशिंगटन – कुछ समय पहले ही अमरिका ने खाडी क्षेत्र में विमान वाहक युद्धपोत और बॉम्बर्स विमान तैनात किए है। फिर भी, ईरान के नेताओं के साथ बातचीत के लिए अमरिका तैयार है। ईरान के नेता हमसे संपर्क करते है तो उनके साथ बातचीत करके अच्छा समझौता भी हो सकता है, यह ऐलान राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने किया है।
पिछले दस दिनों में अमरिका ने लगातार ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए है। साथ ही ईरान के समुद्री क्षेत्र के निकट सेना की तैनाती भी की है। फिर भी ईरान के साथ बातचीत करने के लिए अमरिका तैयार है, यह राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कहा है। ईरान की अर्थव्यवस्था मजबूत रहे और ईरान सक्षम देश के तौर पर खडा रहे, यह इच्छा हम मन से रखते है, ऐसा ट्रम्प ने कहा है।
लेकिन, ईरान के नेता अमरिका के साथ बातचीत ना करे, इसके लिए अमरिका के भूतपूर्व विदेशमंत्री जॉन केरी इनकी कोशिश शुरू है, यह आरोप राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने किया। ‘केरी ईरान के नेताओं से लगातार संपर्क बनाकर है और अमरिका के नागरिक के तौर पर केरी ने अपने अधिकारों का भंग किया है। उन के विरोध ‘लोगन कानून’ के तहेत कार्रवाई हो’, यह मांग राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने रखी है।
इस समाचार के प्रति अपने विचार एवं अभिप्राय व्यक्त करने के लिए नीचे क्लिक करें:
https://twitter.com/WW3Info | |
https://www.facebook.com/WW3Info |